उर्फी जावेद संग फोटो लेने पहुंचा ‘गुटखा लवर’, सेल्फी के चक्कर में उनके सामने थूका गुटखा; देखे वीडियो
बिग बॉस ओटीटी फेम एक्ट्रेस उर्फी जावेद यूं तो अपने आउटफिट की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं मगर हाल ही में उर्फी के साथ कुछ ऐसा हो गया जिसके बाद वह इस घटना के कारण से चर्चा में बनी हुई हैं। उर्फी जावेद हमेशा की तरह अपने अतरंगी कपड़ों में पापाराजी के सामने खड़ी फोटो खिंचवा रही थीं और तभी कहीं से उनका एक क्रेजी फैन उनके साथ सेल्फी लेने चला आया। ये शख्स बिना परमिशन लिए सीधा उर्फी के करीब चला गया और उनके साथ सेल्फी लेने लगा।
उर्फी के सामने गुटखा थूककर ली सेल्फी
इससे पहले कि उर्फी जावेद कुछ भी समझ पातीं, ये शख्स उनके करीब आने लगा और ऐसा करते देखकर पापाराजी उसके ऊपर छिलने, ‘ए गुटखा लवर… थोड़ा आराम से।’ असल में उर्फी के साथ सेल्फी ले रहा ये शख्स मुँह में गुटखा चबा रहा था। फोटो लेने से ठीक पहले इस शख्स ने उर्फी जावेद के सामने ही सड़क पर मुंह में भरे गुटखा को थूक दिया।
https://www.instagram.com/p/CZbyTblsk5u/?utm_source=ig_embed&ig_rid=743a252e-ff5a-4118-a03b-572b4249bd49
‘गुटखा लवर’ ने कई बार बोला सॉरी
फोटोग्राफर्स द्वारा टोके जाने और सेल्फी लेने के बाद उर्फी जावेद के पास खड़े इस इंसान ने पापाराजी को कई बार सॉरी बोला। इसके बाद फोटोग्राफर्स ने उस शख्स से कहा कि कोई बात नहीं। एक बार और थूक दो। इस पर उसने सड़क किनारे एक बार और गुटखा थूक दिया और वहां से चलता बना। उर्फी जावेद के साथ हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है।