मीका सिंह से शादी करने से उर्फी जावेद ने साफ किया इनकार, कही ये बड़ी बात

सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद (Urfi Javed) बेशक बिग बॉस ओटीटी में चंद दिनों के लिए नजर आई थीं, लेकिन लोगों के नजर में वो शो से बाहर होने के बाद आई । उर्फी अपने अलग-अलग आउटफिट से लोगों को हैरानी में डाल देती हैं। कभी वह प्लास्टिक बैग से बनी ड्रेस पहने नजर आती हैं तो कभी उर्फी सैफ्टी पिन से बनी ड्रेस पहने दिखती हैं। एक्ट्रेस अपने अंदाज और कपड़ों की वजह से चर्चओं में बनी रहती हैं। आए दिन उनकी कोई ना कोइ वीडियों सोशल मिडिया पर वायरल होता ही रहता है। लोगों का मानना है की उर्फी को कोई नापसंद कर सकता है पर नजर अंदाज करना बेहद मुश्किल है।

https://www.instagram.com/reel/CeXt4_4FM5W/?utm_source=ig_web_copy_link

बता दें उर्फी एक बार और सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस बात को नाकारा नहीं जा सकता कि चंद महीनों में उर्फी जावेद इतनी फेमस हो चुकी हैं कि टीवी शोज के मेकर्स उनको अपने शो का हिस्सा बनाना चाहते हैं। कुछ समय पहले ही खबर आई थी कि उर्फी जावेद मीका सिंह के रिएलिटी शो ‘स्वयंवर मीका दी वोट्टी’ में नजर आने वाली हैं। माना जा रहा था कि उर्फी जावेद मीका सिंह की दुल्हनिया की रेस में शामिल होंगी।

https://www.instagram.com/reel/CeEHy0ljw-q/?utm_source=ig_web_copy_link

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि उर्फी जावेद मीका सिंह के स्वयंवर में वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री करने वाली हैं। इसी बीच उर्फी जावेद ने ‘स्वयंवर मीका दी वोट्टी’ को लेकर बड़ा बयान दे दिया है। उर्फी जावेद ने खुलासा किया है कि वो ‘स्वयंवर मीका दी वोट्टी’ में वाइल्ड कार्ड के तौर पर नहीं नजर आएंगी।

https://www.instagram.com/p/CcIA4WhoQo1/?utm_source=ig_web_copy_link

दरअसल उर्फी जावेद ने कहा, ‘मैं काफी समय से ये अफवाह सुन रही हूं। लोग कह रहे हैं कि मैं मीका सिंह के स्वयंवर में वाइल्ड कार्ड के तौर पर जाने वाली हूं। मैं आप सभी को एक बात बताना चाहती हूं कि मैं ये शो नहीं करने वाली। मैं आगे भी किसी तरह का ऐसा शो नहीं करूंगी जिसका कनेक्शन शादी से हो।

https://www.instagram.com/tv/Cb6l9z7lo5d/?utm_source=ig_web_copy_link

आगे उर्फी जावेद ने कहा, ‘मेरे हिसाब से शादी एक पर्सनल अफेयर है। अगर मैंने किसी से शादी की तो ये मेरे लिए एक पर्सनल अफेयर होगा। मैं अपनी शादी का तमाशा टीवी पर नहीं कर सकती।’ उर्फी जावेद के इस बयान ने फैंस का दिल तोड़ दिया है। मीका की शादी से उर्फी जावेद का नाम जुड़ते ही फैंस काफी खुश हो गए थे।

https://www.instagram.com/reel/CeQozEsIYac/?utm_source=ig_web_copy_link