ड़ास करते हुए उर्फी जावेद का सरक गया ट्यूब टॉप, वीडियो आया सामने

अपने कपड़े और बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाने वाली उर्फी जावेद (Urfi Javed) सोशल मीडिया पर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। हर दिन आपको उनकी कोई ना कोई तस्वीर या वीडियो देखने को मिल ही जाती होगी। जिसमें उर्फी बोल्ड अंदाज में दिखती नजर आएंगी। उनका एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह डांस मूव्स करते वक्त ऊप्स मोमेंट से बाल-बाल बच गई।

उर्फी जावेद का हो रहा है वीडियो वायरल
सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमे साफ देखा जा सकता है कि उर्फी (Urfi Javed) ट्यूब टॉप पहने हुए हैं। वह ‘दिलबर’ गाने में ठुमके लगा रही हैं लेकिन डांस करते समय अचानक से उनका टॉप नीचे खिसक जाता है। जब उर्फी को इस बात का पता चलता है कि उनका टॉप नीचे आ रहा हौ तो वह डांस छोड़कर तुरंत अपने टॉप को ऊपर चढ़ाती हैं और हंसने लगती हैं। इसके बाद वह फिर से डांस करने लग जाती हैं।

https://www.instagram.com/p/CZTwZJnBWCe/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again

उर्फी ने ऐसे बचाई अपनी लाज
डांस करते -करते जब उर्फी का टॉप थोड़ा सा नीचे सरका तो उन्होंने उसे बिना देरी किए उप्पर खीच लिया और हंस कर फिर डांस करने लगी। बता दें की जब उर्फी का डांस करते समय दुबारा टॉप खिसका तो उर्फी अचानक से घबरा गई और ऊप्स बोले बिना नहीं रह पाई। इंटरनेट पर उर्फी का ये वीडियो छाया हुआ है।

देखते ही देखते इतनी पॉपुलर हो गई उर्फी जावेद
उर्फी जावेद (Urfi Javed) उत्तर प्रदेश के लखनऊ की रहने वाली हैं। उन्होंने मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई की है। वह मीडिया इंडस्ट्री में जाना चाहती थी, लेकिन एक्टिंग के शौक के चलते वह मुंबई आ गईं. 2016 में उर्फी को ‘बड़े भैया की दुल्हनिया’ में अवनि पंत नाम का किरदार निभाने का मौका मिला। इसके बाद इसी साल उन्हें ‘चंद्र नंदिनी’ सीरियल मिला, जिसमें वह छाया के किरदार में नजर आईं. ‘मेरी दुर्गा’ उनका जाना-माना शो है, जिससे वह पॉपुलर हुई. इसके अलावा उर्फी ‘बेपनाह’, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और ‘कसौटी जिंदगी की’ जैसे सीरियल का भी हिस्सा रहीं. देखते ही देखते वह इतनी पॉपुलर हुईं की 2021 में उन्हें ‘बिग बॉस ओटीटी’ में आने का न्योता मिला।