NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
US नहीं खरीदेगा सताए गए उइगरों से बनवाए गए चीनी सामान, सीनेट में पास किया बिल

उइगर जबरन श्रम रोकथाम अधिनियम के अंतिम संस्करण को अमेरिकी कांग्रेस की प्रतिनिधि सभा ने पारित कर दिया है। इस विधेयक में चीन के शिनजियांग प्रान्त में उइगर मुस्लिमो से स्वायत्त क्षेत्र में जबरन मजदूरी करवा कर बने सामानों के आयात पर प्रतिबंध लगाने का प्रावधान है। प्रतिनिधि सभा ने इस विधेयक को मंगलवार रात ध्वनि मत से पारित किया।

अब इस विधेयक को चर्चा के लिए सीनेट में भेजा जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि प्रतिनिधि सभा ने इस विधेयक को पिछले हफ्ते 428-1 से पारित किया था और सीनेट ने गत जुलाई महीने में इसे ध्वनि मत से पारित किया। इसी सप्ताह दोनों सदनों ने इस विधेयक के अंतिम संस्करण सहमति व्यक्त की थी।

इस कानून में “शिनजियांग प्रांत में उइगर स्वायत्त क्षेत्र से सीधे वस्तुओं, माल, सामग्री के आयात और उनके व्यापार को प्रतिबंधित करता है, जो उइगर, कज़ाख्स, किर्गिज़, तिब्बतियों, या चीन में अन्य सताए गए समूहों के सदस्यों द्वारा निर्मित हैं। इसके अतिरक्ति इस विधेयक में अमेरिकी राष्ट्रपति से मुस्लिम अल्पसंख्यकों को सताने और अनैच्छिक श्रम के उपयोग की सुविधा के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाने की निवेदन की गयी है।


READ ALSO –


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn


जम्मू-कश्मीर को जल जीवन मिशन के तहत 604 करोड़ रुपये की केन्‍द्रीय अनुदान राशि जारी की गई