अमेरिका ने आईएसआईएस पर किया एयर स्ट्राइक, US ने किया दावा- मारा गया मास्टरमाइंड

अमेरिकी सेना ने आईएसआईएस के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर ड्रोन से अफगानिस्तान में काबुल धमाकों के जवाब में हमला बोल दिया है। काबुल एयरपोर्ट पर हमले के 36 घंटे के अंदर अमेरिका ने आईएसआईएस के ठिकानों पर हवाई हमले किए। अमेरिकी ड्रोन से आईएसआईएस को निशाना बनाया गया। इस हमले में आईएसआईएस को भारी नुकसान हुआ है। अमेरिकी सेना के अधिकारी नेवी कैप्टन बिल अर्बन ने कहा कि अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत में ISIS-K के ठिकानों पर अमेरिकी सेना ने एयर स्ट्राइक की है और हमने टारगेट को मार दिया है। इस हमले में कोई भी आम नागरिक नहीं मारा गया है।

दावा है कि अमेरिकी सेना ने काबुल ब्लास्ट के साजिशकर्ता को भी ढेर कर दिया है। अभी इस बात की कोई जानकारी नहीं मिली है कि इस हमले में आतंकियों को कितना नुकसान हुआ है।

अमेरिका की नेशनल सिक्योरिटी टीम ने राष्ट्रपति बाइडेन से मिलकर काबुल एयरपोर्ट पर सुरक्षा और बढ़ाने की बात कही है,और यह भी आशंका जताई जा रही है कि काबुल एयरपोर्ट पर और आतंकी हमले होंगे। अमेरिका ने अफगानिस्तान के नांगरहार में एयर स्ट्राइक की है। नांगरहार में आईएसआईएस के आतंकियों का गढ़ है। ये इलाका अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बॉर्डर पर है। अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद तालिबान ने जेल में बंद बहुत से आतंकियों को छोड़ा है, जिसमें आईएसआईएस के आतंकी भी शामिल हैं।

काबुल एयरपोर्ट पर धमाकों के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने काफी नाराजगी जताई थी। उन्होंने आतंकियों को चुन-चुन कर मारने की चेतावनी दी थी। अफगानिस्तान में आईएसआईएस के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक करके अमेरिकी सेना ने ऐसा ही किया। काबुल धमाके में अमेरिकी सैनिकों के मारे जाने के बाद से अमेरिका एक तरह से दबाव में है। जिसके बाद उसने एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया है।