NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
अमेरिका ने अफगानिस्तान को मिले प्रमुख गैर-नाटो सहयोगी दर्जे को किया खत्म

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने शुक्रवार को अफगानिस्तान के एक प्रमुख गैर-नाटो सहयोगी (एमएनएनए) के दर्जे को समाप्त कर दिया।

अमेरिका ने 2012 में अफगानिस्तान को एमएनएनए का दर्जा दिया था जिसके माध्यम से दोनों देशों के बीच रक्षा और आर्थिक संबंध बरकरार थे। गौरतलब है, अफगानिस्तान से ये दर्जा लेने के बाद अमेरिका के पास 18 एमएनएनए रह जाएंगे।

बाइडन ने विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन को भेजे एक ज्ञापन में कहा, “अमेरिका के संविधान और कानून के तहत राष्ट्रपति के रूप में मुझे प्राप्त शक्ति के अंतर्गत, जिसमें विदेशी सहायता अधिनियम 1961 भी शामिल है,… मैं अफगानिस्तान को दिए गए प्रमुख गैर-नाटो सहयोगी के दर्जे को समाप्त करता हूं।”

एमएनएनए का दर्जा पहली बार 1987 में शुरू किया गया था। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के अनुसार, अफगानिस्तान का एमएनएनए दर्जा समाप्त किए जाने के बाद अब अमेरिका के 18 प्रमुख गैर-नाटो सहयोगी रह गए हैं।

इनमें अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, बहरीन, ब्राजील, कोलंबिया, मिस्र, इजराइल, जापान, जॉर्डन, कुवैत, मोरक्को, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, फिलिपीन, कतर, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड और ट्यूनीशिया शामिल हैं।

विदेश विभाग के मुताबिक, ताइवान को औपचारिक दर्जा दिए बगैर भी अमेरिका के गैर-नाटो सहयोगी के रूप में माना जाता है।