अमेरिकी सेना का सीरिया स्थित ईरान समर्थित लड़ाकों पर एयर स्ट्राईक, 5 मारे गए

अमेरिका और ईरान दोनों जगह सरकार बदलने के बाद भी द्विपक्षीय संबंधों में सुधार होता नहीं दिख रहा है। हाल ही में अमेरिकी सेना ने इराकी सीमा से सटे पूर्वी सीरिया में ईरान समर्थित सशस्त्र लड़ाकों के ठिकानों पर हमले किए हैं।

Syrian Observatory for Human Rights के मुताबिक इस हमले में कम से कम पांच लड़ाके मारे गए और कई घायल भी हुए।
सीरियाई समाचार एजेंसी SANA news के मुताबिक इस एयर स्ट्राइक में एक बच्चे की भी जान चली गई वही तीन अन्य लोग बुरी तरह जख्मी है।

उधर पेंटागन ने इस एयर स्ट्राइक की पुष्टि की है। बता दें कि जो बाइडेन के सत्ता संभालने के बाद अमेरिकी सेना ने ईरान समर्थित लड़ाकों को दूसरी बार निशाना बनाया है। पेंटागन ने कहा है कि उसने सीरिया में दो और इराक में एक जगह पर जिस परिचालन स्पॉट और हथियारों के भंडारण सुविधाओं को निशाना बनाया गया है उसका इस्तेमाल कतीब हिजबुल्लाह Kataeb Hezbollah और कतीब सैयीद अल शुहादा Kataeb Sayyid al-Shuhada जैसे आतंकी समूहों द्वारा किया जा रहा था। इन दोनों आतंकवादी समूह का ईरान से नजदीकी संपर्क है।

पेंटागन के प्रवक्ता जॉन किर्बी John Kirby ने बताया कि ‘इन जगहों का इस्तेमाल ईरान समर्थित अतिवादी समूहों द्वारा किया जाता था जो अमेरिकी सेना और हमारी आवागमन को UAV ड्रोन से निशाना बनाता था।’

बता दें कि अमेरिका ईरान समर्थित लड़ाको को निशाना बनाते आया है। फरवरी में भी अमेरिकी सेना द्वारा पूर्वी सीरिया में ईरान के समर्थन वाले सशस्त्र समूहों पर कार्रवाई किया गया था। इस कार्रवाई में ईरान समर्थित सशस्त्र समूहों के करीब 20 लड़ाके मारे गए थे।
पेंटागन के मुताबिक, इराक में स्थित कुछ अलगाववादी आतंकी समूहों को ईरान समर्थन देता है और यह समूह रॉकेट और अन्य माध्यमों से इराकी प्रतिष्ठानों और इराक में मौजूद अमेरिकी सेना को निशाना बनाते रहे हैं।