NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
अमेरिकी खुफिया अफसर का बड़ा दावा, कहा युद्ध में यूक्रेन को मिली बढ़त, अब रूस को मदद करेगी बेलारूस की सेना

यूक्रेन पर हमले के बाद एक ओर जहां पश्चिमी देश रूस की आलोचना कर रहे हैं तो दूसरी ओर बेलारूस रूस का साथ देने को तैयार है। बेलारूस रूस के साथ युद्ध में उसके साथ उतरने को भी तैयार है। न्यूज एजेंसी एपी से अमेरिका के एक खुफिया अधिकारी ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि यूक्रेन पर हमला करने में बेलारूस रूस का पूरा साथ दे रहा है। उन्होंने आगे कहा की ”उम्मीद है कि बेलारूस यूक्रेन पर आक्रमण कर रही रूसी सेना के साथ लड़ने के लिए सोमवार को जल्द से जल्द यूक्रेन में अपनी सेना को भेजेगा।”

https://twitter.com/AP/status/1498162754359857153?cxt=HHwWgsC41czFxcopAAAA

जानकारी के लिए बता दें कि यूक्रेन की तक़रीबन आधी सीमा बेलारूस के साथ लगती है। ऐसे में रूस ने अपनी सेना को युद्धाभ्यास के नाम पर यूक्रेन के बॉर्डर पर बेलारूस में भी तैनात कर दिया है। वहीं यूक्रेन के सामने रूस ने बातचीत का प्रस्ताव बेलारूस में ही रखा था।

एक अमेरिका के अधिकारी का हवाला देते हुए एपी ने बताया कि बेलारूस के राष्ट्रपति ने कहा है कि यूक्रेन और रूस के बीच बातचीत के बाद ही संभव होगा कि आगे क्या करना है। अगर यूक्रेन और रूस का युद्ध जारी रहता है तो वह रूस की मदद के लिए युद्ध भूमि में उतरेगा। बता दें कि रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने भी रूस के न्यूक्लियर फोर्स को अलर्ट पर रहने के लिए कहा है।