अमेरिका ने किया भारत का समर्थन, पढ़े कंगना ने क्या कहा
शांतिपूर्ण प्रदर्शन को लोकतंत्र के लिए जरूरी बताते हुए अमेरिका ने भारत सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों की तारीफ की है। अमेरिका ने कहा कि इन कानूनों के आने से भारत में खेती का विकास होगा, बाज़ार खुले होने से किसानों को उनकी फसलों के लिए अच्छी दाम मिलेगी और खेती में निवेश बढ़ेगा।
इसके बाद कंगना रनौत एक बार फिर से ट्वीटर पर कूद पड़ी। उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट से लिखा कि तुम्हारा बाप गज़नी भी तुमलोगों को नहीं बचाने आया। मालूम हो कि जो बिडेन के चुनाव जीतने के बाद कंगना ने उन्हें गज़नी कहा था।
Listen to this librus tumhara baap Gajni bhi tumhein bachane nahin aaya … bhaag gaya…Ha ha https://t.co/4OLilJ61Fa
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 4, 2021
कंगना रनौत का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, साथ ही सोशल मीडिया यूजर इसपर खूब कमेंट भी कर रहे हैं. कंगना रनौत ने अपने ट्वीट में अमेरिका द्वारा कृषि कानूनों के समर्थन पर रिएक्शन देते हुए लिखा, “लिब्रू इसे सुनें, तुम्हारा बाप गजनी भी तुम्हें बचाने के लिए नहीं आया. भाग गया…”
कंगना ने इसके साथ ही बुधवार को अमेरिकी सिंगर रिहाना और पंजाबी सिंगर और अभिनेता दिलजीत को भी लताड़ा था। उन्होंने अपने ट्वीट में दिलजीत को खलिस्तानी और रिहाना को मुर्ख कहा था।
ये भी पढे- इटली ड्रग्स माफिया का फरमान, एम्बुलेंस की सायरन मत बजाओ; ड्रग्स बेचने में हो रही है दिक्कत