बची हुई चायपत्ती को घर के कामों में यूं करें इस्तेमाल, होंगे कई फायदे

अक्सर लोग चाय बनाने के बाद चायपत्ती को फेंक देते हैं क्योंकि आपको लगता है चाय बनाने के बाद चायपत्ती का क्या काम और इसलिए लोग चाय पत्ती को कूड़े में डाल देते हैं। लेकिन बहुत कम लोग ही ये जानते होंगे कि चाय बनाने के बाद बची हुई चायपत्ती को दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है। ये न सिर्फ आपके सेहत के लिए फयदेमंद होते हैं बल्कि ये घर के कामों में भी इस्तेमाल की जा सकती हैं। तो आइए जानते हैं कि बची हुई चायपत्ती को फेंकने के बजाय इसे दोबारा इस्तेमाल कैसे करते हैं।

आप बची हुई चायपत्ती को अपने बालों में इस्तेमाल कर सकते हैं ये बालों को सुंदर और चमकार बनाती है। ये एक तरह का नेचुरल कंडिशनर का काम करती है। इसके लिए आप चाय की बची हुई पत्ती को साफ पानी से धोकर अलग कर लें। इसके बाद इसे दोबारा उबालें। अब इसे ठंडा करके अपने बालों को धोएं। ऐसा करने से बालों में चमक आती है।

पौधों को खाद की जरूरत पड़ती है। इसके लिए आप बची हुई चायपत्ती को साफ करके गमले में डाल दें। ऐसा करने से आपके पौधे स्वस्थ रहेगें।

चायपत्ती चोट और घावों को ठीक करने में कारगर होती है। इसमें एंटीआक्सीडेंट मौजूद होते हैं। अगर आपको घाव हो या चोट लगी हो तो उस पर चायपत्ती लगाने से वो ठीक हो जाती है। इसके लिए सबसे पहले आप चायपत्ती को उबाल लें और फिर उसे ठंडा करके चोट या घाव पर लगाएं। कुछ देर बाद पानी से धो लें।

लोकप्रिय

असम की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के अवसर पर प्रधानमंत्री के संबोधन का मूल पाठ

असम के गवर्नर श्रीमान गुलाब चंद कटारिया जी, मुख्यमंत्री भाई हेमंत बिस्वा सरमा जी, केंद्रीय मंत्रिमंडल के मेरे सदस्य अश्विनी वैष्णव जी, सर्बानंद सोनोवाल...

महासागरों की स्थिति में सुधार के लिए सामूहिक कार्रवाई और बड़े पैमाने पर सामुदायिक सहभागिता (जनभागीदारी) के माध्यम से जन जागरूकता अभियान आयोजित किए...

विश्व पर्यावरण दिवस (5 जून) एक ऐसा महत्वपूर्ण अवसर होता है, जो पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने और आवश्यक कार्रवाई करने के लिए देश...

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि पिछले 9 वर्षों में भारत दुनिया का एक अग्रणी राष्ट्र बन गया है और यह सब...

मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्‍य में आज चेन्नई में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्‍होंने कहा कि पथ...

स्थिरता और क्षमता ने भारत का सम्मान बढाया है: केंद्रीय कोयला और खान मंत्री

संवहनीय और सर्वोत्‍कृष्‍ट खनन प्रौद्योगिकी समय की आवश्यकता है, इसके लिए स्टार्ट-अप जरूरी: केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री केंद्रीय कोयला और खान मंत्री प्रह्लाद...
NewsExpress