खाली पड़े घर के छत का करे इस्तेमाल, कमा सकते है 60 हज़ार प्रति महीने

टैरेस फार्मिंग आज के समय में एक अच्छी विकल्प हो सकती है। आपको इसके लिए छत पर ग्रीन हाउस तैयार करना होगा, जहां सब्जियों के पौधे पॉलीबैग्स में लगाए जाएंगे और इनकी सिंचाई के लिए आपको ड्रिप सिस्टम लगाना होगा। तापमान और मॉयश्चर को संतुलित करने के लिए इक्विपमेंट लगा सकते हैं। जैविक खाद की व्यवस्था करनी होगी, पौधों के लिए यह अच्छा रहता है। पौधों को अन्य बीमारियों से बचाने के लिए कीटनाशक का प्रयोग करें। इनकी मार्केटिंग के लिए आप सोशल मीडिया की मदद ले सकते हैं। इसके अलावा आप शहर के होटल आदि स्थानों से भी संपर्क कर सकते हैं

आप अपनी खाली पड़ी छत को सोलर प्लांट में बदल कर इस्तेमाल कर सकते हैं। इस सोलर प्लांट से कमाई करने के लिए आप अपने इलाके के डिस्कॉम से संपर्क कर सकते हैं और उन्हें बिजली दे सकते हैं। आपके घर पर डिस्कॉम मीटर लगा देगी, जिससे यह पता लगा सकते है कि आपने डिस्कॉम को कितनी बिजली दी है और उस हिसाब से आपको डिस्कॉम पेमेंट देगा। दिल्ली में प्रति यूनिट 5.30 रुपए के हिसाब से डिस्कॉम पैमेंट करती है। आप अपने पड़ोसियों को भी बिजली बेच सकते हैं।इस बिजनेस को करने के लिए आपको करीब 70 से 80 हजार रुपये प्रति किलोवाट के हिसाब से इन्वेस्टमेंट करनी होगी।

अपनी छत को आप मोबाइल कंपनियों को टावर लगाने के लिए भी किराये पर दे सकते हैं। इसमे टेलीकॉम कंपनियां आपको अच्छी रकम किराये के तौर पर देती हैं। मगर इसके लिए आपको अपने आसपड़ोस के लोगों से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) लेने के साथ ही स्थानीय नगर निगम से भी अनुमति लेनी होगी। इसमें आपके और टेलीकॉम कंपनी के बीच एक एग्रीमेंट होता है जिसके आधार पर आपको किराया दिया जाएगा।