गर्दन के कालेपन को दूर करने के लिए ऐसे करें टमाटर का इस्तेमाल, चमकने लगेगी स्किन

0
338
Use tomatoes to remove neck blackness
Use tomatoes to remove neck blackness

अक्सर महिलाएं गर्दन के कालेपन से परेशान रहती है। वहीं कुछ लोग इसे नजरअंदाज कर देते हैं। ऐसे में अनदेखी करने की वजह से वहां का रंग धीरे धीरे काला पड़ने लगता है। गोरे त्वचा के साथ काली गर्दन देखने में काफी भद्दी लगती है। अगर ये कालापन एक बार आ जाए तो आसानी से साफ नहीं होता। ऐसे में अगर आप भी इस समस्या परेशान रहते हैं तो आज हम आपको कुछ घरेलू उपाय बाताएंगे जिन्हें अपनाकर चंद मिनटों में इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं क्या है वो उपाय।

टमाटर और हल्‍दी

गर्दन के कालेपन को दूर करने के लिए सबसे पहले टमाटर के रस में हल्‍दी पाउडर म‍िलाएं। इसके बाद इस लेप को गर्दन पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें। अब 5 से 8 मिनट तक के लिए ऐसे ही छोड़ दें और फिर 8 मिनट बाद साफ पानी से धो लें। ऐसा करने से आपको स्किन पहले से साफ दिखेगी।

टमाटर और बेक‍िंग सोडा

इसके लिए सबसे पहले बेक‍िंग सोडा में टमाटर का रस और थोड़ा पानी म‍िलाएं। अब इस लेप को हफ्ते में दो से तीन बार लगाएं। इससे आप काली गर्दन से छुटकारा पा सकते हैं। बात दें कि, बेक‍िंग सोडा का इस्‍तेमाल करने से स्‍क‍िन साफ होती है।

टमाटर और नींबू

काली गर्दन से निजात पाने के लिए सबसे पहले टमाटर का जूस और नींबू का रस बराबर मात्रा में ले कर अच्छी तरह से मिला लें। उसके बाद इस लेप को गर्दन पर हल्के हाथों से लगाएं। लगाने के बाद 5 से 10 मिनट तक के लिए ऐसे ही छोड़ दें। फ‍िर साफ पानी से धो लें। ऐसा करने से आपको फर्क दिखने लगेगा।

टमाटर और कच्‍चा दूध

गर्दन के कालेपन को दूर करने के लिए सबसे पहले टमाटर में कच्‍चा दूध मिलाकर एक मिश्रण बना लें। उसके बाद इसे गर्दन पर लगाएं। इस लेप को आधे घंटे तक लगाकर छोड़ दें। उसके बाद रूई की मदद से साफ कर लें। इससे आपकी स्किन चमकने लगेगी।