उस्मान ख्वाजा का बाबर आजम ने स्लिप में लपका ऐसा कैच, दंग रह गया बल्लेबाज़; देखे वीडियो
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा मैच के पहले दिन इस सीरीज में दूसरी बार अपने शतक से चूके और नर्वस नाइंटीज का शिकार बन गए। ख्वाजा 91 रन पर साजिद खान की गेंद पर स्लिप में खड़े पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को कैच थमा बैठे। इससे पहले रावलपिंडी टेस्ट में ख्वाजा 97 रन बनाकर आउट हो गए थे।
बाबर आजम ने ऐसा कैच पकड़ा कि ऑस्ट्रेलिया सलामी बल्लेबाज ख्वाजा भी खड़े होकर देखने लगे। दरअसल शॉट खेलकर खुद ख्वाजा भी चकमा खा गए कि गेंद गई कहां, वहीं स्लिप में खड़े बाबर ने जबर्दस्त फुर्ती दिखाते हुए कैच लपक लिया जिसे देख हर कोई दंग रह गया। इस प्रकार ऑस्ट्रेलिया ने अपना चौथा विकेट खोया।
Babar, oh Babar!
Phenomenal effort by the skipper and @SajidKhan244 gets the prize. #BoysReadyHain l #PAKvAUS pic.twitter.com/Nzfye4YxTe— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) March 21, 2022
लाहौर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बहुत ख़राब रही। डेविड वॉर्नर और मार्नस लाबुशेन आठ रनों के स्कोर तक पवेलियन लौट चुके थे। वॉर्नर सात रन और लाबुशेन बिना खाता खोले आउट हो गए। दोनों बल्लेबाज़ों को शाहीन शाह अफरीदी ने आउट किया। इसके बाद ख्वाजा ने स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर स्कोर 146 रनों तक पहुंचाया। मगर स्मिथ 59 रन बनाकर आउट हो गए।