NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
उत्तर प्रदेश: अब्बा जान’ और ‘चाचा जान’ के बाद अब हुई ‘डब्बा जान’ की एंट्री, संबित पात्रा ने राहुल गांधी को कहा ‘डब्बा जान’

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर सियासी हलचल तेज होती जा रही है। चुनाव की तैयारी तमाम पार्टियों की ओर से शुरू हो गई है साथ ही आरोप-प्रत्यारोप का भी दौर लगातार जारी है। उत्तर प्रदेश की सियासत में ‘अब्बा जान’ और ‘चाचा जान’ के बाद ‘डब्बा जान’ की एंट्री हो चुकी है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को ‘डब्बा जान’ कहा है।

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने बुधवार को लाइव शो के दौरान राहुल गांधी को भारत का सबसे बड़ा ‘डब्बाजान’ (मूर्ख) कहा। संबित पात्रा ने एंकर के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मैं बहुत देर से सुन रहा हूं ‘अब्बा जान’ ‘चाचा जान’.. ये न ‘अब्बा जान’ हैं न ‘चाचा जान’, ये देश के सबसे बड़े ‘डब्बा जान’ हैं।

बता दें कि संबित पात्रा की यह टिप्पणी राहुल गांधी की बीजेपी और आरएसएस के खिलाफ हाल में किये बयान पर प्रतिक्रिया के रूप में सामने आई है।

हाल ही में राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर निशाना साधा था। उन्होंने बीजेपी और आरएसएस को ‘नकली हिंदू’ बताया था। राहुल ने कहा कि ये लोग हिंदू नहीं हैं, ये सिर्फ हिंदू धर्म का इस्तेमाल करते हैं। राहुल ने कहा था कि बीजेपी धर्म की दलाली करती है।