उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022- रुझानों में बीजेपी की जीत के बाद मनोज तिवारी ने गाया गाना, बोले- ”होगा बम-बम भोला…”

आज 10 मार्च को देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू हो चुकी है। वहीं उत्तर प्रदेश के रुझानों में जो नतीजे सामने आ रहा है उसके अनुसार प्रदेश में एक बार फिर से भगवा रंग लहराने जा रहा है।

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने रुझानों पर खुशी जाहिर करते हुए गाना गाया है जिसके बोल थे, “सड़क बनेगी पुल भी बनेगा और होगा बम-बम भोला!”

मनोज तिवारी ने आगे कहा कि, “उत्तर प्रदेश की जनता ने अब ये साफ संकेत दे दिया है कि जाति के नाम पर नफरत फैलाने वाली राजनीति नहीं चलेगी। साथ ही ये रुझान बताता है कि उन लोगों को अपनी जुबान को रोकना चाहिए जो नफरत फैलाते हैं।” मनोज तिवारी ने कहा कि, “बीजेपी सबको साथ लेकर आगे चलने में विश्वास रखती है जिसको जनता ने पसंद किया है और रुझान इसको साफ बयां कर रहे हैं।”

मनोज तिवारी ने अपनी बात को खत्म करते हुए कहा, “जीत को लेकर इतना भरोसा था कि रुझानों के सामने आने से पहले ही बीजेपी की जीत को लेकर गाना बना लिया था।” उन्होंने एबीपी न्यूज को जीत का गाना सुनाया जिसके बोल थे, “जनता ने उमड़ के बोला, अब रंग दे बसंती चोला, सड़क बनेगी पुल भी बनेगा और होगा बम-बम भोला!”

गौरतलब है कि रुझानों में बीजेपी बहुमत से बहुत आगे है। फिलहाल बीजेपी 273 सीटों पर आगे है। वहीं, समाजवादी पार्टी 121, बीएसपी और कांग्रेस 5-5 सीटों पर आगे है।