उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022: झांसी से अमित शाह ने सपा पर किया सियासी वार, बोले- “योगी ने 2 हजार करोड़ रुपये”
इन दिनों यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में ज़ोर शोर से प्रचार हो रहे है। प्रचार के दौरान नेताओं की ओर से बुलडोजर को लेकर भी जबर्दस्त तरीके से बयानबाजी हो रही है, बीजेपी लगातार अपराधियों पर बुलडोजर चलाने की बात कहकर मतदाताओं को लुभाने की कोशिश कर रही हैं। आज इसी बीच अमित शाह ने एक बार फिर झांसी में अखिलेश यादव पर बुलडोजर को लेकर जोरदार हमला किया है।
जिसमें गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि उनके शासन काल में गरीबों की जमीन पर कब्जा किया गया लेकिन योगी आदित्यनाथ की सरकार ने दो हजार करोड़ रुपये की जमीन को बुलडोजर घुमाकर खाली करा दिया।
अमित शाह यहां के मऊरानीपुर में बीजेपी की सहयोगी अपना दल (एस) की उम्मीदवार के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभा में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि ”पांच साल में अखिलेश के गुंडों ने सरकारी और प्रदेश के गरीबों की जमीन पर कब्जा किया लेकिन योगी आदित्यनाथ ने बुलडोजर चलाकर दो हजार करोड़ रुपये की जमीन को खाली करा दिया है।”
इसके साथ ही शाह ने सपा पर परिवारवाद को लेकर भी हमला बोला उन्होंने कहा कि अखिलेश ने अपने परिवार के 45 सदस्यों को पांच साल में अलग-अलग पदों पर बैठाने का काम किया लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी ने 45 योजनाओं को आपके घर में भेजने का कार्य किया।
गृह मंत्री ने कहा, ”हमने तय किया है कि बुंदेलखंड का चहुंमुखी विकास करेंगे, इसके लिए मोदी जी बुंदेलखंड में डिफेंस कॉरिडोर लेकर आए हैं। पहले बुंदेलखंड में लोग छर्रे की गोलियां बनाई जाती थीं लेकिन अब मोदी जी के नेतृत्व में गोले बनाने का काम होगा जो पाकिस्तान के दांत खट्टे कर देगा।”
अमित शाह ने आगे कहा कि मोदी और योगी ने बुंदेलखंड के जल संकट को ठीक से समझा और इसके समाधान की पहल की। यूपी में पांच प्रदर्शनी केंद्र बनने वाले हैं और इनमें से एक बुंदेलखंड में बनेगा और कानपुर के अंदर मेगा लेदर पार्क बनेगा जिससे चमड़े के कारोबार से जुड़े लोगों को रोजगार मिलेगा। बुंदेलखंड में दो आईटी पार्क बनाने के लिए भी बीजेपी की सरकार ने सोचा है।
अमित शाह ने सपा और बसपा को भी आड़े हाथों लिया। ”यूपी में बुआ-भतीजे की सरकारों ने अर्थव्यवस्था खत्म करने का काम किया है लेकिन बीजेपी ने यूपी की सातवें नंबर की अर्थव्यवस्था को दूसरे नंबर पर लाने का काम किया। अगले पांच साल में यूपी एक नंबर पर होगा।”यहां के मतदाताओं को तय करना है कि देश का विकास करने वाली नरेंद्र मोदी जी वाली पार्टी चाहिए या परिवार का विकास करने वाली पार्टी चाहिए।”
गौरतलब है कि यूपी में 7 चरणों में चुनाव होंगे, पहले चरण के तहत 10 फरवरी को वोटिंग होगी। दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, 5वां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और 7 चरण 7 मार्च को संपन्न होगा। 10 मार्च को मतगणना होगी और नतीजे आएंगे।