उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022- हिजाब विवाद को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी पर किया हमला, बोले- “तुमको हिजाब पसंद नहीं, मेरी बेटी…”

इन दिनों यूपी में विधानसभा चुनाव के प्रचार प्रसार के साथ साथ सियासी संग्राम भी तेज़ है। अब चौथे चरण के प्रचार में आरोपों और प्रत्यारोपों का तौर तीखा हो चला है। आज इसी कड़ी में AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने हिजाब विवाद से लेकर टोपी तक पर अपनी बात रखी।

जिसमें असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि तुम्हें ये दाढ़ी पसंद नहीं है, मुझे कोई परवाह नहीं है, मैं दाढ़ी छोड़ूंगा। तुम्हें मेरे सिर पर ये टोपी पसंद नहीं है, मैं टोपी पहनूंगा।

AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि तुमको हिजाब पसंद नहीं है, मेरी बेटी पहनेगी हिजाब। मैं क्या तुम्हारा गुलाम हूं। मैं क्या तुम्हारा कैदी हूं, मैं क्या तुम्हारे इशारे पर बैठ जाऊंगा। मैं क्या तुम्हारे हुकुम पर नीचे गिर जाऊंगा। ओवैसी ने कहा, नहीं, हम गर्दन झुकाएंगे तो अपने करीम के आगे। दुनिया में रहेंगे तो भारत के संविधान के तहत अपनी शनाख्त को बरकरार रखते हुए जिंदा रहेंगे।

इससे पहले भी ओवैसी ने कहा था कि योगी सरकार और देश के प्रधानमंत्री अल्पसंख्यक गरीब और मुस्लिम लोगों के हित की जो बात करते हैं, वह सब झूठी और बकवास है। आज तक मुस्लिम अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों पर कुछ भी देश और प्रदेश की सरकारों नहीं किया है। हिजाब विवाद को लेकर AIMIM के नेता और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने हाल ही में कहा था कि हिंदू भी भगवा शॉल पहनें, उन्हें कौन रोका है।

वहीं मीडिया से खास बातचीत में असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि हिजाब हमारा संवैधानिक अधिकार है, हिंदू भगवा शॉल पहनें, कौन रोकता है? ओवैसी ने हिजाब को लेकर जारी विवाद पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा. ओवैसी ने कहा कि अखिलेश को हिजाब पर बोलने से डर लगता है।

ओवैसी ने कहा कि अखिलेश यादव कई मुस्लिम नेताओं के टिकट काट दिए हैं। उन्हें मुसलमानों की कोई फिक्र नहीं है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि मुस्लिम महिलाएं उन्हें आशीर्वाद दे रही हैं, लेकिन वे हमारी बहनों-बेटियों से हिजाब पहनने का उनका अधिकार छीन रहे हैं।

गौरतलब है कि यूपी में 7 चरणों में चुनाव होंगे, पहले चरण के तहत 10 फरवरी को वोटिंग होगी। दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, 5वां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और 7 चरण 7 मार्च को संपन्न होगा। 10 मार्च को मतगणना होगी और नतीजे आएंगे।