NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022: चुनाव नतीजों से पहले जेपी नड्डा ने किया बड़ा दावा, बोले- “करहल सीट से हार रहे हैं…”

इन दिनों यूपी में विधानसभा चुनाव की धूम है। पांच चरण के चुनाव खत्म होने के बाद अब छठे चरण की तैयारियां जारी है। इसी संबंध में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बीते सोमवार को जौनपुर और मिर्जापुर में आयोजित चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए बड़ा दावा किया।

जिसमें उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव जिस भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं उससे साफ है कि वह करहल का ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश का चुनाव हार रहे हैं। जेपी नड्डा ने चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आजकल हताशापूर्ण भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं।

जेपी नड्डा ने कहा, “अखिलेश यादव अपनी चुनावी सभाओं में पूछते हैं कि विकास कहां है, तो मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि यूपी में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों की पांच परियोजनाएं चल रही हैं जबकि सात हवाई पट्टियों का निर्माण किया गया है।” उन्होंने कहा कि इसके अलावा पांच एक्सप्रेस वे और पांच विश्वविद्यालय बनाए गए जबकि अखिलेश की सरकार में गरीबों की जमीन पर अवैध रूप से जौहर विश्वविद्यालय बनाया गया।

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि पिछली सरकारों में जो उत्तर प्रदेश दंगा प्रदेश के रूप में जाना जाता था वह आज विकास के पथ पर आगे बढ़ रहे राज्य के रूप में जाना जाता है। उन्होंने कहा कि सपा के शासनकाल में प्रदेश में दंगे की 700 घटनाएं हुई जबकि मौजूदा योगी आदित्यनाथ सरकार के शासन में एक भी दंगा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि यह काम भाजपा जैसी पार्टी ही कर सकती है, कोई परिवारवादी पार्टी नहीं। उन्होंने सपा पर आतंकवादियों और माफिया तत्वों को प्रश्रय देने का आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में अब कानून का राज चलता है, किसी परिवार या व्यक्ति विशेष का नहीं।

जेपी नड्डा ने आरोप लगाया कि सपा मुखिया अखिलेश यादव अपने मुख्यमंत्रित्व काल में आतंकवादियों को संरक्षण देते थे। उन्होंने कहा कि उनके मुकदमें वापस लेते थे लेकिन साल 2017 में प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हुई है। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में अब कानून का राज चलता है, किसी परिवार या व्यक्ति विशेष का नहीं। भाजपा अध्यक्ष ने अखिलेश यादव कर कोविड-19 रोधी टीका को भाजपा का टीका बताते हुए लोगों को भड़काने का आरोप लगाया और कहा कि जब खुद जरूरत पड़ी तो अखिलेश ने अपने टीका लगवा लिया।

गौरतलब है कि यूपी में 7 चरणों में चुनाव होंगे, पहले चरण 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, 5वां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और 7वां चरण 7 मार्च को संपन्न होगा। 10 मार्च को मतगणना होगी और नतीजे आएंगे।