NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022: चौथे चरण के चुनाव से पहले बहराइच से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा पर किया तीखा हमला, बोले- “सपा नेताओं का नाम होना…”

यूपी में विधानसभा चुनाव के चौथे रण की शुरूआत हो चुकी है। तमाम राजनीतिक पार्टियां चुनाव की तैयारी में जुटी हुई हैं। आज मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने बहराइच में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला।

सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर हमला करते हुए कहा कि सपा माफिया और आतंकियों को संरक्षण देती है। ‘अब यूपी में कोई दंगा या कर्फ्यू नहीं लगता। सपा ने आतंकियों और माफिया को संरक्षण दिया। वे (पूर्ववर्ती सरकारें) कर्फ्यू लगाती थीं लेकिन हमने कांवड़ यात्रा निकाली। आपने रामायण में ‘लंकेश’ के बारे में सुना होगा। इसी तरह सपा को दंगेश कहना चाहिए’।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा, पहले के लोग इसलिए बिजली नहीं आने देते थे क्योंकि चांदनी रात चोरों को अच्छी नहीं लगती है बिजली गायब कर दो फिर किसान के खेत का पंपिंग सेट चोरी कर दो। अब तो ये नहीं हो सकता, इस भय से आज़ादी मिली है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा, एक मज़बूत सरकार एक हाथ में विकास की छड़ी और दूसरे हाथ में बुलडोजर भी साथ-साथ चलता है। बीजेपी की डबल इंजन की सरकार ने एक मज़बूत सरकार दी। इससे पहले जो सपा सरकार आई थी वो मज़बूत नहीं मज़बूर थी।

गौरतलब है कि यूपी में 7 चरणों में चुनाव होंगे, पहले चरण के तहत 10 फरवरी को वोटिंग होगी। दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, 5वां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और 7 चरण 7 मार्च को संपन्न होगा। 10 मार्च को मतगणना होगी और नतीजे आएंगे।