उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022: छठे चरण से पहले अखिलेश यादव ने किया बड़ा दावा, बोले- “इन जिलों की सभी सीटें जीतेगी सपा, छठे चरण…”

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव अब छठे चरण की ओर बढ़ चुका है। इस चरण का चुनाव 3 मार्च को होगा। इसके चुनाव प्रचार के लिए आज सोमवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अंबेडकरनगर जिले के जलालपुर विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित किया।

जहाँ पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर लोगों को धोखा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि पहले ही चरण के मतदान से समाजवादी पार्टी के पक्ष में हवा चली है और सपा की सरकार बन रही है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने जनसभा में यह दावा किया कि अंबेडकरनगर जिले की पांचों विधानसभा सीटें सपा को मिलने जा रही हैं और आजमगढ़ जिले की भी सभी सीटें सपा ही जीतेगी।

अखिलेश यादव ने कहा कि जनता पहले से तैयार है, ऐसा जोश और उत्साह पहले कभी देखने को नहीं मिला। उन्‍होंने दावा किया कि पांच चरणों में भाजपा को मतदाताओं ने नकार दिया और छठे चरण में आते-आते भाजपा का सफाया तय है।

उल्‍लेखनीय है कि जलालपुर विधानसभा क्षेत्र में 2019 के उप चुनाव में समाजवादी पार्टी के सुभाष राय विजयी हुए थे लेकिन टिकट कटने के बाद वह भाजपा में शामिल हो गये और इस बार भाजपा के उम्मीदवार हैं। अखिलेश यादव ने कहा, ”भाजपा के लोगों ने अपने घरों और गाड़ियों से झंडे उतार लिए है और जिस विधानसभा में जनता ने सपा को उपचुनाव में जिता दिया, मुझे तो ऐसा लग रहा है इस बार जब आप वोट डालने जाओगे तो भाजपा के बूथ पर भूत नाचेंगे।”

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ पर तंज कसते हुए अखिलेश यादव ने कहा, ”जो गर्मी निकालने वाले थे जनता ने उनकी भाप निकाल दी है।” उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा आरक्षण खत्म करने की साजिश कर रही है और इसलिए सरकारी प्रतिष्ठान निजी हाथों में बेचे जा रहे हैं।

गौरतलब है कि यूपी में 7 चरणों में चुनाव होंगे, पहले चरण 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, 5वां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और 7वां चरण 7 मार्च को संपन्न होगा। 10 मार्च को मतगणना होगी और नतीजे आएंगे।