उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022: बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने अखिलेश यादव के आरोपों पर किया पलटवार, बोले- “दो दिन पहले ही EVM…”

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव खत्म हो गए है। कल यानी 10 मार्च को चुनाव के नतीजों का ऐलान होना है। इससे पहले समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने बीते मंगलवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए है। जिसका बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने पलटवार भी किया है।

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने बीते मंगलवार को बीजेपी पर प्रशासनिक मशीनरी के जरिये ईवीएम लेकर भागने और वोटों की चोरी करने का आरोप लगाया था। जिसके बाद बीजेपी नेताओं ने अखिलेश यादव पर हमला शुरू कर दिया है।

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बीते मंगलवार देर शाम अपने एक बयान में कहा कि यह वही सपा है जिससे जनता खफा है और 10 मार्च को अखिलेश कहेंगे ईवीएम बेवफा है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि अखिलेश ने तो दो दिन पहले आठ मार्च को ही ईवीएम को बेवफा कहना शुरू कर दिया है।

बीजेपी मुख्यालय से जारी एक बयान में ठाकुर ने कहा कि अखिलेश यादव नई हवा, नई सपा की बात करते थे तो उन्होंने इसके जवाब में कहा था कि वही हवा है, वही सपा है जिससे जनता खफा है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमने यह भी कहा था कि 10 मार्च को अखिलेश कहेंगे ईवीएम बेवफा है, लेकिन अखिलेश आठ मार्च से ही ईवीएम को बेवफा साबित करने पर तुल गए हैं और अपनी हार का बहाना ढूंढ रहे हैं।

गौरतलब है कि अखिलेश यादव ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस कर यूपी सरकार पर आरोप लगाया कि सीएम के सबसे बड़े अधिकारी प्रमुख सचिव का जगह-जगह फोन जा रहा है कि जहां बीजेपी हारे वहां वहां काउंटिग स्लो कीजिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज बनारस में ईवीएम ले जाई जा रही थी। एक ट्रक पकड़ा गया, दो ट्रक लेकर भाग गए।

अखिलेश यादव ने कहा, “अगर सरकार वोट की चोरी नहीं कर रही थी तो बताए कि एक गाड़ी रोक ली, पकड़ी गई.. दो गाड़ियां क्यों भागी? अगर कोई चोरी नहीं थी तो प्रशासन ने सुरक्षा का इंतज़ाम क्यों नहीं किया. इतनी फोर्स है अभी। अभी इलेक्शन की फोर्स गई नहीं है यूपी से। तो आखिरकार अधिकारी क्यों नहीं कर रहे थे। क्या वजह है कि बिना सुरक्षा इंतज़ाम के ईवीएम जा रहे थे। ”