NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022- सीएम योगी आदित्यनाथ ने छठे चरण के चुनाव से पहले किया दावा, बोले- “इतनी सीटें जीतने का लक्ष्य…”

यूपी में विधानसभा चुनाव जारी है। पांच चरण की समाप्ति के बाद छठे चरण के चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां जनसभाएं कर रही है। इसी क्रम में बीते सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिपराइच इलाके में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए यह दावा भी किया है कि राज्य में विधानसभा चुनाव के शुरुआती पांच चरणों में भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत मिल चुका है और छठे चरण में वह 300 से अधिक सीटें जीतने के अपने लक्ष्य को हासिल कर लेगी। जनता ने घोर परिवार वादियों को ठुकरा दिया है और गोरखपुर के हर बूथ पर कमल खिलना तय है।

https://twitter.com/i/broadcasts/1zqJVBNqEpLJB?t=0

सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस पर पूर्व में किए गए परस्पर चुनावी गठबंधनों को लेकर परोक्ष रूप से हमला करते हुए कहा कि विपक्ष के उन नेताओं का भरोसा करना मुश्किल है जो हर चुनाव में अपने मित्र बदलते रहते हैं। उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार की भावनाएं समाज के हर वर्ग से जुड़ी हैं लेकिन सपा का पूरा समर्थन आतंकवादियों के प्रति है। सपा के ही शासन काल में आतंकवादियों पर दर्ज मुकदमें वापस लिए गए थे।

सीएम योगी ने सपा पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व में सिर्फ ईद और बकरीद के मौके पर ही बिजली आती थी जबकि होली और दिवाली पर आपूर्ति बंद कर दी जाती थी। पहली बार सरकार की योजनाएं राज्य के हर व्यक्ति तक पहुंच रही हैं। योगी ने कहा कि प्रदेश में पिछले पांच सालों के दौरान एक भी दंगा नहीं हुआ और ना ही किसी महिला या कारोबारी को प्रताड़ित किया गया।

गौरतलब है कि यूपी में 7 चरणों में चुनाव होंगे, पहले चरण 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, 5वां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और 7वां चरण 7 मार्च को संपन्न होगा। 10 मार्च को मतगणना होगी और नतीजे आएंगे।