उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022: यादव परिवार पर सीएम योगी आदित्यनाथ के तीखे बोल, कहा- “चाचा को कुर्सी नहीं मिली और पिता को…”
इन दिनों यूपी में विधानसभा चुनाव की हलचल तेज़ है। तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी को होने वाला है। जिसके चलते आज प्रचार के अंतिम दिन सीएम योगी आदित्यनाथ ने करहल में बीजेपी प्रत्याशी के लिए जनसभा की। जहां सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर जमकर तंज कसा।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “यादव परिवार की हालत ऐसी है कि चाचा को कुर्सी नहीं मिली। पिता को अपने बेटे का नाम नहीं याद हैं।” सीएम योगी आदित्यानाथ ने करहल में अखिलेश यादव के खिलाफ बीजेपी प्रत्याशी एसपी बघेल के लिए जनसभा की। उन्होंने कहा, “समाजवादी पार्टी के लोग बौखला गए हैं। प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल पर हुआ हमला उनकी कायरना हरकत को प्रदर्शित करता है। ये गर्मी 10 मार्च के बाद अपने आप शांत हो जाएगी। अब ये दुर्गति हो गई हो कि पिता, पुत्र का नाम न जान रहा हो।”
जनपद मैनपुरी का जन-जन राष्ट्रवाद की भावना से दीप्त है। यहां के अगणित जनों की ओजस्वी हुंकार परिवारवादियों की हार का ऐलान है।
मैनपुरी के हर बूथ पर खिलेगा कमल का फूल…
धन्यवाद मैनपुरी! pic.twitter.com/eflNRrWZYt
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 18, 2022
सीएम योगी ने आगे कहा, “मैनपुरी में पहली बार बीजेपी चार की चार सीटों पर अपनी विजय पताका फहराएगी।” सीएम ने अखिलेश पर तंज कसते हुए कहा कि यादवा परिवार की हालत ऐसी है कि चाचा को कुर्सी नहीं मिली। पिता को अपने बेटे का नाम नहीं याद है। एसपी सिंह बघेल ने ‘उनको’ पांचवें दिन ही यहां आने के लिए मजबूर कर दिया। बता दें कि शुक्रवार को तीसरे चरण के चुनाव प्रचार का अंतिम दिन था। तीसरे चरण के दौरान ही मैनपुरी के करहल सीट पर मतदान होगा। यहां बीजेपी से एसपी सिंह बघेल और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बीच मुख्य मुकाबला है।
गौरतलब है कि यूपी में 7 चरणों में चुनाव होंगे, पहले चरण के तहत 10 फरवरी को वोटिंग होगी। दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, 5वां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और 7 चरण 7 मार्च को संपन्न होगा। 10 मार्च को मतगणना होगी और नतीजे आएंगे।