NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022: डिंपल यादव ने पीएम मोदी के EVM को लेकर दिए बयान का किया पलटवार, जानिए क्या है पूरी खबर

यूपी में इन दिनों चारों तरफ विधानसभा चुनाव की धूम है। सभी राजनीतिक पार्टियां पांचवें चरण के चुनाव के लिए प्रचार में जुटी हुई है। ऐसे में समाजवादी पार्टी की नेता डिंपल यादव ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा है।

दरअसल बीते दिनों पीएम मोदी ने टिप्पणी की थी कि ‘जैसे ही वे ईवीएम को दोष देना शुरू करते हैं, समझ लें कि परिवार पार्टी का खेल खत्म हो गया है।’ इसपर अब डिंपल यादव ने पलटवार किया है। डिंपल यादव ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘अगर किसी को कुछ शंका है तो क्या उसे बोलने का अधिकार नहीं है? यह लोकतंत्र है और अगर उन्हें लगता है कि ईवीएम के साथ कोई समस्या है, तो उन्हें यह कहने का अधिकार है। जनता जुल्म वाली सरकार हटाने को तैयार है। इसके साथ ही डिंपल यादव ने कहा-सपा की कथनी-करनी में कोई फर्क नहीं है।’

डिंपल यादव ने आगे कहा- सपा सरकार बनने पर महिला सुरक्षा के लिए पुलिस में महिला इकाई का गठन होगा, बेटियों की केजी से लेकर पीजी तक शिक्षा मुफ्त होगी। सपा सरकार बनने पर सभी रिक्त पदों को भरा जाएगा। समाजवादी पेंशन 1500 रुपए महीना और 18000 सालाना मिलेगा।

सरसों का तेल आज कितना महंगा हो गया है। सिलेंडर कितना महंगा हो गया है। सपा सरकार बनने पर महिलाओं को तीन सिलेंडर फ्री मिलेगा। 700 किसानों ने काले कानूनों के खिलाफ संघर्ष में अपनी जान खोई है। आज किसानों को जाग-जाग कर फसल की रखवाली करनी पड़ रही है। बीजेपी राज में नौकरी बंद हो गई। युवाओं को ऐसी सरकार नहीं चाहिए।

गौरतलब है कि यूपी में 7 चरणों में चुनाव होंगे, पहले चरण के तहत 10 फरवरी को वोटिंग होगी। दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, 5वां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और 7वां चरण 7 मार्च को संपन्न होगा। 10 मार्च को मतगणना होगी और नतीजे आएंगे।