Breaking News
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022- गृहमंत्री अमित शाह ने चौथे चरण के चुनाव से पहले किया जीत का दावा, बोले- “अखिलेश यादव नहीं हैं अच्छे…”

यूपी में इन दिनों विधानसभा चुनाव की हलचल तेज़ है। चौथे चरण के चुनाव को लेकर आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में जनसभा को संबोधित किया।

इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि अखिलेश यादव अच्छे गेंदबाज़ नहीं हैं। अगर गेंदबाज फुलटॉस गेंद डाल दे तो बल्लेबाज को चौका लगाना चाहिए या नहीं लगाना चाहिए। आप ने 2014, 2017, 2019 में भाजपा को जिताया। अब 2022 में जिताकर बाउंड्री लगाने का काम करो।

प्रतापगढ़ के रानीगंज में अमित शाह ने कहा कि सपा-बसपा-कांग्रेस का तीन चरणों में सूपड़ा साफ हो गया है। 300 से ज्यादा सीटों के साथ उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने जा रही है। साथ ही 2014, 2017 और 2019 में उत्तर प्रदेश की महान जनता ने भाजपा को जिताने का काम किया है। भाजपा सरकार गरीबों, पिछड़ों और दलितों की सरकार है। यह समाजवादी पार्टी वाले तब मजाक उड़ा रहे थे। अखिलेश बाबू, हम हिसाब देने आए हैं और आपका हिसाब मांगने भी आए हैं।

अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने 1.67 करोड़ माताओं-बहनों को गैस कनेक्शन दिया है। फिर से एक बार भाजपा सरकार बना दीजिए, माताओं-बहनों को होली और दीपावली को मुफ्त गैस सिलेंडर देने का काम भाजपा सरकार करेगी।उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत के तहत योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में 2.61 करोड़ गरीबों के घर में शौचालय बनाने का काम किया है। ये बुआ-भतीजा ने यूपी पर 15 साल राज किया, गरीबों के लिए कभी शौचालय नहीं बनाया।

गौरतलब है कि यूपी में 7 चरणों में चुनाव होंगे, पहले चरण के तहत 10 फरवरी को वोटिंग होगी। दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, 5वां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और 7 चरण 7 मार्च को संपन्न होगा। 10 मार्च को मतगणना होगी और नतीजे आएंगे।