उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022: चंदौली में गृहमंत्री अमित शाह का अखिलेश यादव पर सियासी वार, बोले- “सिर्फ दंगों और अपराध में आगे बढ़ा…”
यूपी में इन दिनों चारों तरफ विधानसभा चुनाव की हलचल है। राज्य में पांच चरणों में चुनाव हो चुके है। कल यानी 3 मार्च को छठे चरण का मतदान है। सभी राजनीतिक दल पूरी तैयारी में है। ऐसे में चुनाव प्रचार के दौरान तमाम बड़े नेताओं का एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला भी दिखने को मिल रहा है। इसी क्रम में आज गृह मंत्री अमित शाह ने चंदौली में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला है।
गृहमंत्री अमित शाह ने अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए कहा, अखिलेश के राज में यूपी किसी चीज में आगे नहीं बढ़ रहा था सिवाय अपराध और दंगों के। हमने उसे मैन्युफैक्चरिंग, दूध उत्पादन-मटर में नंबर एक और चावल उत्पादन में नंबर तीन बनाया।
https://twitter.com/i/broadcasts/1djGXPZBQakGZ?t=i5pTsY6kR6UNeljKCWSAww&s=08
अमित शाह ने आगे कहा, मैं उत्तर प्रदेश में अब तक करीब 150 सीटों पर गया हूं। मैंने हर जगह चुनाव का माहौल देखा है। 5 चरणों के चुनाव में सपा-बसपा का सूपड़ा साफ हो गया है और जनता ने भाजपा की सरकार बनाने का काम पूरा कर लिया है। शाह ने कहा, मैं गंगा किनारे कह कर जाता हूं कि यूपी में जहां 1-2 जगह पर बाहुबली बच गए हैं, उन्हें भी 10 मार्च के बाद हम जेल भेजने का काम करेंगे। जब तक कानून व्यवस्था ठीक नहीं होती, तब तक विकास नहीं हो सकता। जब तक कानून व्यवस्था ठीक नहीं होती, तब तक औद्योगिक निवेश नहीं आ सकता।
गृह मंत्री अमित शाह ने हमला बोलते हुए कहा, उत्तर प्रदेश में पहले छर्रे की गोलियां और कट्टे बनते थे, जो हमारे लोगों को डराने और मारने के काम आते थे। आज गोले और मिसाइल बन रही हैं, जो पाकिस्तान से भारत माता की रक्षा करने के काम आती हैं। 5 चरणों के चुनाव में सपा-बसपा का सूपड़ा साफ हो गया है और उत्तर प्रदेश की जनता ने बीजेपी की सरकार बनाने का काम पूरा कर लिया है। छठे और सातवें चरण में अब 300 पार ले जाने का काम आपको करना है।
दरअसल उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर समेत 10 जिलों के 57 विधानसभा क्षेत्रों में बीते मंगलवार शाम छह बजे प्रचार समाप्त हो चुका है। इस चरण की सभी सीटों पर तीन मार्च को मतदान होगा।
गौरतलब है कि यूपी में 7 चरणों में चुनाव होंगे, पहले चरण 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, 5वां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और 7वां चरण 7 मार्च को संपन्न होगा। 10 मार्च को मतगणना होगी और नतीजे आएंगे।