उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022: चंदौली में प्रधानमंत्री मोदी ने समाजवादी पार्टी पर किया जोरदार वार, बोले- “घोर परिवारवादियों का यूपी की जनता…”

यूपी में विधानसभा चुनाव जारी है। आज छठे चरण की वोटिंग हो रही है। साथ ही सातवें चरण के लिए चुनाव प्रचार भी हो रहे है। ऐसे में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंदौली में चुनावी रैली को संबोधित किया। साथ ही समाजवादी पार्टी का नाम लिए बिना जमकर निशाना साधा।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यही खबरें आ रही है कि घोर परिवारवादियों का यूपी की जनता ने पत्ता साफ कर दिया है। इस बार की होली 10 मार्च से ही शुरू हो जाएगी। पूरा यूपी 10 मार्च को ही रंगों वाली होली मनाने वाला है। यूपी में छठवें चरण का मतदान किया जा रहा है अब राज्य में आखिरी चरण का मतदान बाकी है। इसके लिए सभी नेता ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं।

पीएम मोदी ने कहा, “पीएम किसान सम्मान निधि के अंतर्गत लगभग 400 करोड़ रुपये सीधे चंदौली के 2 लाख से अधिक किसानों के खातों में भेजे गए हैं। घोर परिवारवादी जब सत्ता में थे, तो चंदौली के सिर्फ 12 हजार किसानों से गेहूं और धान की खरीद की जाती थी। लेकिन योगी की सरकार बनने के बाद यहां करीब 50 हजार किसानों से गेहूं और धान खरीदा गया है़। यह जितनी भी खरीद हो रही है, उसका पैसा सीधे किसानों के बैंक खातों में जमा हो रहा है़।”

https://twitter.com/i/broadcasts/1MYxNnYDpDoxw?t=SowDpnA3-jOZKqN-7qcNCw&s=08

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “घोर परिवारवादियों ने सिर्फ अपने परिवार का, अपने रिश्तेदारों का और उनके माफिया दोस्तों का ही ध्यान रखा। इन्होंने इतनी समृद्ध विरासत वाले चंदौली पर पिछड़े होने का टैग लगा दिया था। घोर परिवारवादियों का लक्ष्य सत्ता भोग है, इसलिए वो समाज में बंटवारे की राजनीति करते हैं। हमारा लक्ष्य राष्ट्र निर्माण का है, इसलिए हम सबको साथ लेकर सेवाभाव से काम पूरा करते हैं। बीते 5 साल में चंदौली में हर इंफ्रास्ट्रक्चर पर तेजी से काम हुआ है।”

पीएम मोदी ने आगे कहा, “यूपी चुनाव के हर चरण में लगातार यही दिखाई दे रहा है। यही खबरें आ रही है कि घोर परिवारवादियों का यूपी की जनता ने पत्ता साफ कर दिया है और आज की ये रैली देखकर मैं कह सकता हूं कि आपने तो उनका सफाया करना तय कर दिया है। भाजपा का गठबंधन चंदौली के हर परिवार की बहनों से है जिनकी गरिमा की रक्षा के लिए हमने पहले शौचालय बनाए, अब नल से जल देने के लिए हम तेज गति से काम कर रहे हैं।”

गौरतलब है कि यूपी में 7 चरणों में चुनाव होंगे, पहले चरण 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, 5वां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और 7वां चरण 7 मार्च को संपन्न होगा। 10 मार्च को मतगणना होगी और नतीजे आएंगे।