उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022: जानिए क्यूँ चाचा शिवपाल यादव बोले- ‘अखिलेश यादव से है मेरा मुकाबला’, वजह जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर

यूपी में इन दिनों चारों तरफ चुनावी दौर का माहौल चल रहा है़। दूसरे और तीसरे चरण के चुनाव के बाद अब बारी है चौथे चरण के चुनाव की। मतदान को लेकर इस बार समाजवादी पार्टी भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है।

पिछले चुनाव में सपा प्रमुख अखिलेश यादव से नाराज होकर अलग पार्टी बनाने वाले शिवपाल सिंह यादव इस बार समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं।

चाचा शिवपाल को समाजवादी पार्टी ने अपना स्टार प्रचारक भी बनाया है। लेकिन अभी हाल ही में इटावा के जसवंतनगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे शिवपाल यादव ने कहा है कि इस बार के विधानसभा चुनाव में उनका मुख्य मुकाबला अखिलेश यादव के साथ है। 20 फरवरी को अपने गांव सैफई में मतदान करने के बाद आईएएनएस से बात करते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि वो इससे पहले पांच बार जसवंतनगर विधानसभा से चुनाव जीत चुके हैं और हर बार जीत का अंतर बढ़ता ही जा रहा है लेकिन इस बार उनका मुख्य मुकाबला बगल की सीट करहल से विधानसभा चुनाव लड़ रहे अपने ही भतीजे अखिलेश यादव के साथ है।

शिवपाल यादव अपनी जसवंतनगर सीट और अखिलेश की करहल सीट के बीच मुकाबला कर रहे हैं। शिवपाल ने दावा किया कि समाजवादी पार्टी जसवंतनगर और करहल दोनों ही विधानसभा सीटें एक लाख से ज्यादा के अंतर से जीतने जा रही है। दोनों में यह मुकाबला चल रहा है कि कौन ज्यादा मतों से चुनाव जीतता है। हालांकि इसके साथ ही शिवपाल यादव ने यह दावा भी किया कि उन्होंने इस बार करहल के मतदाताओं से अपील की है कि वो अखिलेश को ज्यादा मतों से विजयी बनाए।

दरअसल करहल सीट की यह लड़ाई राजनीतिक तौर पर इतनी दिलचस्प हो गई है कि बसपा को छोड़ कर अन्य सभी दलों ने मैदान खाली छोड़ दिया है। करहल से सिर्फ 3 उम्मीदवार ही चुनावी मैदान में उतरे।

सपा के अखिलेश यादव और बीजेपी के एसपी सिंह बघेल के बीच चल रही चुनावी लड़ाई में बसपा उम्मीदवार के तौर पर कुलदीप नारायण भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के लिए चुनावी मैदान में है। बीजेपी करहल में नंदीग्राम और अमेठी का इतिहास दोहराना चाहती है। वहीं सपा इस सीट को जीतकर किसी भी तरह से अपना गढ़ बचाना चाहती है। करहल सीट पर 20 फरवरी को मतदान हो चुका है।

गौरतलब है कि यूपी में 7 चरणों में चुनाव होंगे, पहले चरण के तहत 10 फरवरी को वोटिंग होगी। दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, 5वां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और 7 चरण 7 मार्च को संपन्न होगा। 10 मार्च को मतगणना होगी और नतीजे आएंगे।