उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022- प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी दौरे के दौरान पहुंचे कैंट रेलवे स्टेशन, एक्जीक्यूटिव लॉन्ज में बिताया समय

यूपी में विधानसभा चुनाव अपने सातवें और आखिरी चरण पर पहुँच गया है। इस दौरान प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अचानक वाराणसी के कैंट स्टेशन पहुंचे। जहां उन्होंने लोगों से मुलाकात की।

पीएम मोदी कैंट रेलवे स्टेशन पर सबसे पहले एक्जीक्यूटिव लॉन्ज में पहुंचे, जहां पर कुछ देर चर्चा करने के बाद वह बाहर निकले, जिसके बाद पीएम मोदी ने कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर लोगों से करीब दस मिनट तक मुलाकात की। औचक दौरा होने के बाद भी सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ वहां देखने को मिली।

उत्तर प्रदेश में सातवें और अंतिम चरण के चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में चुनाव प्रचार के लिए रोड शो किया। इस रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री मोदी को एक चाय के स्टॉल पर जाकर चाय की चुस्कियां भी लेते देखा गया। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर पीएम नरेंद्र मोदी ने माल्यार्पण भी किया। खास बात यह रही कि पीएम मोदी के रोड शो में मुस्लिम समुदाय के लोग भी काफी उत्साहित नजर आए।

फिलहाल अपने काशी दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोड शो के बाद काशी विश्वनाथ मंदिर में मत्था टेका। इस दौरान काशी विश्वनाथ मंदिर में प्रधानमंत्री ने पूजा-अर्चना भी की। विश्वनाथ मंदिर में पीएम मोदी ने डमरू बजाया। पीएम मोदी के रोड शो के दौरान भारी संख्या में लोगों की भीड़ सड़कों पर मौजूद थी।

पीएम मोदी ने आगे कहा, ”इस समय पूरा विश्व इस शताब्दी के बहुत नाजुक दौर में हैं। महामारी, अशांति, अनिश्चितता इससे आज दुनिया के अनेक देश प्रभावित हो रहे हैं। संकट चाहे जितना भी गहरा हो, भारत के प्रयास उससे भी ज्यादा बड़े रहे हैं, उससे भी ज्यादा दृढ़ रहे हैं।”

आखिरी चरण में राज्य 7 मार्च को वोटिंग होगी और 10 मार्च को नतीजे आएंगे।वाराणसी में रोड शो के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोग भी काफी उत्साहित नजर आए। इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। एक जगह मोदी के काफिले के आसपास बड़ी संख्या में मुस्लिम लोग नजर आए।