उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022- प्रधानमंत्री मोदी ने महाराजगंज की रैली में परिवारवाद पर किया जोरदार हमला, बोले- “इन्होंने अपने शासन में अपनी तिजोरी…”

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की हलचल अभी जारी है। पांच चरण की समाप्ति के बाद अब छठे चरण का मतदान होना है जो की 3 मार्च को होगा। इसी को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराजगंज में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। जहां इशारों इशारों में समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना भी साधा।

पीएम मोदी ने कहा कि यह घोर परिवारवादी खुद उत्तर प्रदेश का विकास रोकना चाहते हैं। ऐसे लोगों से हमें सावधान रहना है। पीएम ने कहा कि जिन ज़िलों को घोर परिवारवादियों ने जितना पीछे धकेला उनके विकास के लिए हम उतनी ही ज्यादा मेहनत कर रहे हैं। पीएम ने दावा किया कि उन्होंने जो नहीं किया हम वो भी कर रहे हैं।

इसके साथ ही बिना नाम लिए समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, “भारत में बनी जिस कोरोना वैक्सीन पर हर हिंदुस्तानी को गर्व होना चाहिए था उस वैक्सीन के खिलाफ इन परिवारवादियों ने देश के गरीबों को भड़काने की कोशिश की। दुनिया के बड़े बड़े देश भी आज वैक्सीन लगाने में भारत से काफी पीछे है। भारत बहुत आगे निकल गया है।”

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “खेती से लेकर मिलिट्री तक, समंदर से लेकर स्पेस तक भारत को हर क्षेत्र में शक्तिशाली बनना है। इसलिए देश के इतने बड़े राज्य के रूप में उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी सबसे बड़ी है। इस बार आपका वोट अपने गांव के गली के मोहल्ले के विकास के लिए तो है ही, साथ साथ आपका वोट भारत को ताकतवर बनाने के लिए भी है।

https://twitter.com/swatantrabjp/status/1498254492747255809?t=w7I9kL-hZ16kimmhdiKjMA&s=19

प्रधानमंत्री ने कहा, “यह घोर परिवारवादी लोग कभी भी भारत को समर्थ और यूपी को सशक्त नहीं बना सकते। इस कोरोना काल में आप लोगों ने देखा है कि कैसे इन लोगों ने भारत के आत्मविश्वास को चोट पहुंचाने की कोई कोशिश नहीं छोड़ी।” यही आत्मनिर्भर और शक्तिशाली भारत की ताकत है। लेकिन ये घोर परिवारवादी भारत को ताकतवर नहीं देखना चाहते, कुछ न कुछ रोड़े अटकाते रहते हैं। इसलिए इस चुनाव में एक बार फिर इन्हें हराना है।

गौरतलब है कि यूपी में 7 चरणों में चुनाव होंगे, पहले चरण 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, 5वां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और 7वां चरण 7 मार्च को संपन्न होगा। 10 मार्च को मतगणना होगी और नतीजे आएंगे।