उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सपा पर किया जोरदार हमला, बोले- ”हर शहर में माफियागंज नाम…”

यूपी में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों के नेता जनसभा में जुटे हुए है। आज इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की पूर्ववर्ती सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है।

पीएम मोदी ने सपा सरकार में लॉ एंड ऑर्डर के मुद्दे पर दावा करते हुए कहा है कि “पहले किस तरह गरीब के, मध्यम वर्ग के, व्यापारी-कारोबारी के घरों पर, जमीनों पर अवैध कब्जा हो जाता था।” कानपुर देहात में प्रधानमंत्री ने कहा- “इन लोगों का बस चलता तो कानपुर और कानपुर की तरह ही यूपी के हर शहर में एक मोहल्ला, माफियागंज के नाम से बसा देते।”

वहीं प्रधानमंत्री ने दावा किया “योगी जी सरकार की सख्ती से मनचलों, गुंडों, दबंगों, दंगाइयों में जो डर पैदा हुआ है, वो हमारी बहन-बेटियों के हौसलों को बुलंद करने में बहुत उपयोगी है। इसलिए यूपी की हर बहन-बेटी कह रही है कि यूपी के लिए योगी बहुत उपयोगी हैं।”

राज्य में पहले की सपा-बसपा सरकारों पर जुबानी हमला करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा- पहले की सरकारों ने यूपी के सामर्थ्य के साथ इंसाफ नहीं किया। उन लोगों ने यूपी को लूटा, दिन रात लूटा और यहां के लोगों को अपराधियों- दंगाइयों- माफियाओं के हवाले कर दिया।

गौरतलब है कि यूपी में 7 चरणों में चुनाव होंगे, पहले चरण के तहत 10 फरवरी को वोटिंग होगी। दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, 5वां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और 7 चरण 7 मार्च को संपन्न होगा। 10 मार्च को मतगणना होगी और नतीजे आएंगे।