उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने वीडियो शेयर कर सीएम योगी आदित्यनाथ पर किया जोरदार हमला, बोले- “बुलडोज़र बाबा अब…”

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव जारी है। छह चरण के लिए कल मतदान हुआ था। अब सात मार्च को सातवें और आखिरी चरण के लिए वोट डाले जाएंगे। इस चरण के चुनाव के लिए नेताओं का धुआंधार कैंपेन जारी है। इस बीच आज उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ के बुलडोजर वाले पर पर पलटवार किया।

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ”बुलडोज़र बाबा अब खाली होकर ‘बुल और डॉग’से खेलेंगे…।” दरअसल योगी आदित्यनाथ अपनी रैलियों में लगातार बुलडोजर का जिक्र करते रहे हैं।

सीएम योगी बीते गुरुवार को गाजीपुर की सभा में कहा, “इसी जिले में बीजेपी के नेता की हत्या हुई। सपा ने अपराधियों के सामने घुटने टेके थे। जो सपा के समय तमंचा लहराते थे, आज वे कीड़े की तरह रेंगते हैं। व्हीलचेयर पर आज वे अपराधी जान की भीख मांगते हैं।”

सीएम योगी ने कहा, ”मैं देख रहा हूं कि मेरी सभा में बुलडोज़र भी खड़ा है। यह वही बुलडोज़र है, जिसने गाज़ीपुर को लखनऊ से एक्सप्रेस-वे के माध्यम से जोड़ा है। इससे जो एक्सप्रेस वे बनते हैं, वो भी विकास है और जो गरीबों के पैसे पर डकैती डालता है, जब उस पर बुलडोजर चलता है, वो भी विकास है। विकास और बुलडोजर दोनों साथ काम करते हैं। इसके लिए दमदार सरकार चाहिए।”

योगी आदित्यनाथ रैली में बुलडोजर की तस्वीर साझा करते हुए ट्विटर पर लिखा, ”जनपद गाजीपुर की सुशासन प्रिय जनता-जनार्दन का यह अभूतपूर्व समर्थन घनघोर राष्ट्रभक्तों की ऐतिहासिक विजय और घोर परिवारवादियों की प्रचंड पराजय का उद्घोष कर रहा है। मेरे गाजीपुर वासियों ने माफियावादियों को सिरे से नकार दिया है।”

गौरतलब है कि यूपी में 7 चरणों में चुनाव होंगे, पहले चरण 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, 5वां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और 7वां चरण 7 मार्च को संपन्न होगा। 10 मार्च को मतगणना होगी और नतीजे आएंगे।