उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने किया बीजेपी की हार का दावा, बोले- “बीजेपी की हार तय, ‘कमल’ के बूथों पर नाचेंगे भूत”

यूपी में तीसरे चरण के चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। नेता जोर शोर से प्रचार में जुटे है। आज इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने को उत्तर प्रदेश के जालौन की माधवगढ़ विधानसभा सीट पर चुनावी रैली को संबोधित किया।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने माधवगढ़ में सपा के उम्मीदवार के लिए वोट मांगा। उन्होंने इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार पर निशाना साधा और लोगों को बताया कि राज्य में सपा की सरकार तो वो क्या-क्या कदम उठाएगी।

अखिलेश यादव ने कहा, ‘पहले चरण से ही गठबंधन ने बढ़त बना लिए हैं और दूसरे चरण में जो वोट पड़ा है उसके बाद तो गठबंधन ने शतक लगा लिया है। तीसरे और चौथे चरण के बाद जो मतदान होगा समाजवादी पार्टी की सरकार बन जाएगी।’ सपा अध्यक्ष ने कहा कि ये सरकार गोशाला के नाम पर पैसा लूट रही है। यूपी को बचाना आपका काम है, सांड की टक्कर से लोगों की जान जा रही है।

अखिलेश यादव ने कहा कि कोरोना के समय पर ये लोग ना दवा दे पाए, ना अस्पताल दे पाए, ना ऑक्सिजन दे पाए, अगर समय पर लोगों को ऑक्सिजन दी जाती तो कितने लोगों को जान बच जाती। अखिलेश यादव ने कहा कि हमें तीसरे-चौथे चरण के बाद पीछे नहीं मुड़ना है। जब तक सातवें चरण में चुनाव जाएगा, आप पता कर लेना बीजेपी के बूथों पर भूत नाचेंगे। इसलिए इन झूठों से बचाओ हमें। अखिलेश ने आगे कहा कि जिनके पास परिवार नहीं है वो परिवार वालों का दुख नहीं समझ सकते।

अखिलेश यादव ने कहा कि बाबा जी कह रहे थे कि हमने एक करोड़ स्मार्टफोन दे दिए हैं। माधवगढ़ के लोगों आप बताओ कितने लोगों को स्मार्टफोन मिला? सपा अध्यक्ष ने आगे हमला करते हुए कहा कि बीजेपी कानून व्यवस्था की बात करती है। बताइए किसके सरकार में पुलिस कप्तान फरार है? माफिया क्रिकेट खेल रहा है?

उन्होंने कहा कि मैं बहनों से कह रहा हूं, पढ़ाई करना कन्या विद्याधन के तहत ₹36000 का अनुदान मिलेगा। सरकार बनने पर 1500 रुपए प्रतिमाह माताओं बहनों को समाजवादी पेंशन देंगे।

गौरतलब है कि यूपी में 7 चरणों में चुनाव होंगे, पहले चरण के तहत 10 फरवरी को वोटिंग होगी। दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, 5वां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और 7 चरण 7 मार्च को संपन्न होगा। 10 मार्च को मतगणना होगी और नतीजे आएंगे।