उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022: बलिया से सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर साधा निशाना, बोले- “गैस के दाम और बिजली की कीमत…”

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव जारी है। आज मंगलवार को छठे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार करने समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव बलिया पहुंचे है। जहाँ उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया।

इस दौरान सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने वादा किया कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी तो उत्तर प्रदेश में पुलिस और फौज में नौजवानों के लिए भर्ती निकालने का काम करेंगे। 11 लाख सरकारी पद भी खाली पड़े हैं जिसे समाजवादी पार्टी भर कर नौजवानों को नौकरी देने का काम करेगी।

वहीं महंगाई के मुद्दे पर अखिलेश यादव ने कहा कि पीएम मोदी ने खुद को भागयशाली बताते हुए गैस बांटे, लेकिन बीजेपी और उसके लोगों को यह बताना चाहिए था कि जब वे सिलेंडर बांट रहे थे तो यह 400 रुपये था और अब जब वे वोट मांग रहे हैं तो उसकी कीमत 1000 रुपये है।

https://twitter.com/samajwadiparty/status/1128225174120292352?t=1ON_C5PY0h0o8FQpzKop7A&s=19

अखिलेश यादव ने कहा- यह चुनाव छलिया बनाम बलिया का है। उन्होंने कहा कि विकास की जो गति समाजवादी पार्टी की सरकार में थी हम और तेजी से आगे ले जाएंगे क्योंकि विकास होगा तो हमारा किसान खुशहाल होगा हमारे नौजवानों को रोजगार मिलेगा। पूर्व सीएम ने कहा कि ये लोकतंत्र बचाने का चुनाव है। बलिया के लोगों ने हमेशा क्रांतिकारी रास्ता अपनाया है इस बार बलिया के लोगों साइकिल की मदद कर देना।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि यह भारत के संविधान को बचाने का चुनाव है। फेफना में अखिलेश यादव ने कहा कि पांच चरण का मतदान हुआ। समाजवादी पार्टी गठबंधन सबसे आगे हैं, मुझे पूरा भरोसा है कि छठे चरण में बलिया की जनता भाजपा को छांट देगी।

गौरतलब है कि यूपी में 7 चरणों में चुनाव होंगे, पहले चरण 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, 5वां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और 7वां चरण 7 मार्च को संपन्न होगा। 10 मार्च को मतगणना होगी और नतीजे आएंगे।