NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022: यूपी में चुनाव के नतीजों को लेकर तेजस्वी यादव ने दिया बयान, बोले- “यूपी में योगी सरकार की विदाई तय, एग्जिट पोल…”

यूपी में विधानसभा चुनाव खत्म हो चुके है। 10 मार्च को नतीजों का ऐलान होगा। लेकिन इससे पहले सभी नेता एक दूसरे पर जीत हार को लेकर निशाना साधते दिखाई दे रहे है। इसी कड़ी में बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नतीजों को लेकर बड़ा बयान दिया है।

तेजस्वी यादव ने बीते मंगलवार को मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि योगी सरकार का जाना तय है। वह अभी एग्जिट पोल का लड्डू खाएं, लेकिन जीत का लड्डू अखिलेश यादव ही खाएंगे। वह रहे थे। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर भड़ास निकाली।

साथ ही कहा कि यूपी में वोटों की गिनती पर नजर डालने की जरूरत है नहीं तो कहीं बिहार की तरह ना हो जाए। बिहार में चोर दरवाजे से सरकार आई है।

एग्जिट पोल के अनुसार यूपी में बीजेपी आगे है इसको लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में एग्जिट पोल आया था तो हमारी सरकार बननी तय थी। हमारी सरकार तो बन ही गई थी, यह (नीतीश कुमार) तो चोर दरवाजे से आए थे। बिहार में जब चुनाव हुआ था तो उस समय एग्जिट पोल क्या दिखा रहा था? किसकी सरकार बन रही थी? यूपी के लोग सावधान रहें। बीजेपी किसी हद तक जा सकती है।

तेजस्वी यादव ने कहा कि यूपी में योगी की सरकार जाने वाली है और अखिलेश यादव आने वाले हैं। गोवा और उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार आएगी। पंजाब में हो सकता है कि कड़ा मुकाबला हो, लेकिन कहीं भी बीजेपी नजर नहीं आ रही है। काउंटिंग में थोड़ी सावधानी रखने की जरूरत है।

‘बीजेपी को चाहिए सेलिब्रेशन का मौका’
बिहार में भी हमलोगों ने काउंटिंग में देखा था कि कई ऐसी 10-12 सीटें हैं जो हमारे होते, लेकिन आज वो कोर्ट गए हुए हैं। कई जगह घोषणा के बाद भी किसी और को सर्टिफिकेट दे दिया जाता है। इस तरह की व्यवस्था होगी तो वहां लोगों को नजर डालने की जरूरत है। बीजेपी को जनता से कोई लेना देना नहीं है। उन्हें सेलिब्रेशन के लिए बस मौका चाहिए।