उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022- पश्चिमी यूपी की 19 सीटों पर मतदान हुआ शुरू, भारी पुलिस बल की हुई तैनाती
आज सुबह सात बजे से पश्चिमी यूपी की 19 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंजताम किए गए हैं।
चार शहरों के सभी विधानसभा क्षेत्रों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। मेरठ में सात, मुजफ्फरनगर में छह, बागपत में तीन और शामली जनपद में तीन विधानसभा सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया है।
बागपत में वोट डालने के लिए मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। बड़ौत विधानसभा के फतेहपुर पुट्ठी प्राथमिक विद्यालय नंबर-2 में सुबह ही लंबी लाइन लग गई।
वहीं बिनौली के प्राथमिक विद्यालय में भी मतदाताओं की सुबह से ही लंबी लाइन लगनी शुरू हो गई, जबकि दोघट मे मशीन काम नहीं कर रही है। उधर, शामली के कांधला में कोहरे की वजह से अभी मतदाता नहीं पहुंचे है। वहीं मुजफ्फरनगर के रतनपुरी क्षेत्र के सिकंदरपुर में मतदान शुरू हो गया है।
मुजफ्फरनगर जिले में छह विधानसभा सीटों के मतदान चल रहा है। सुरक्षित सीट पुरकाजी के अलावा मुजफ्फरनगर सदर, बुढ़ाना, चरथावल, खतौली, मीरापुर के लिए 20 लाख 20 हजार 826 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। साल 2012 में मतदान का प्रतिशत 59.17, जबकि 2017 में 67.16 और लोकसभा चुनाव 2019 में 68.31 प्रतिशत मतदान हुआ था। जिले में इस बार कुल मतदान केंद्र 862 और मतदेय स्थल 2251 है।
वहीं मेरठ में मशीनों में नमी होने के कारण कई स्थानों पर मतदान शुरू नहीं हो सका है। सभी जगहों पर मशीनों को ठीक करने का काम किया जा रहा है। अब ऐसे में मतदान प्रभावित होगा।
सबसे अधिक दक्षिण विधानसभा में 531 बूथ होने के कारण ईवीएम भी यहां सबसे अधिक रहेंगी। वहीं, सात विधानसभा क्षेत्रों मेें रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी के साथ जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट मौजूद रहेंगे।
वहीं, चुनाव आयोग की ओर से महिलाओं के लिए पिंक बूथ, मॉडल बूथ और दिव्यांग बूथ की व्यवस्था की गई है। सात विधानसभा में तीन प्रकार के एक-एक बूथ बनाए गए हैं। पिंक बूथ पर महिला मतदाताओं के साथ स्टाफ भी महिला कर्मचारियों का रहेगा।