उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022: सीएम योगी आदित्यनाथ ने दूसरे चरण की वोटिंग के दौरान किया ऐलान, बोले- “पहले फेज के बाद स्थिति…”

आज उत्तर प्रदेश में 55 सीटों पर दूसरे चरण का मतदान हो रही है। राज्य में 7 चरण की वोटिंग होने का साथ ही सभी पार्टियों की किस्मत भी EVM में बंद भी हो जाएगी। वहीं मतदान के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से खास बातचीत की है।

इस बातचीत में जब उनसे चुनाव में बीजेपी की जीत पर सवाल पूछा गया तो सीएम ने कहा, ‘प्रथम चरण के चुनाव के बाद स्थिति साफ होती जा रही है, मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि बीजेपी उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत की सरकार बनाएगी और इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए।

योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय राजनीति के एजेंडे को बदल दिया है। पहले जाति, मत, मज़हब और परिवार के इर्द-गिर्द बनी भारत की राजनीतिक व्यवस्था में आज विकास, सुशासन, गांव, गरीब, किसान, नौजवान और महिलाएं चर्चा का विषय हैं।

सीएम योगी ने कहा कि मैंने 80 बनाम 20 की बात की थी, 80 प्रतिशत BJP के साथ होंगे और 20 प्रतिशत हमेशा विरोध करते हैं और विरोध करेंगे। हमने जाति, मत, मज़हब की बात नहीं की थी। 80 प्रतिशत वो लोग जो हमेशा प्रदेश सरकार के अच्छे कार्यों का समर्थन करते हैं और 20 प्रतिशत वो लोग हैं जिन्हें हमेशा विरोध करना है।

वहीं विपक्ष के ठोको राज के सवाल पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य में कानून का भय हर उस व्यक्ति के मन में होना चाहिए जो सुरक्षा के लिए खतरा है. यही फर्क है कि उत्तर प्रदेश में 2017 के पहले हर 3-4 दिन के अंदर एक बड़ा दंगा होता था, महीनों तक कर्फ्यू रहता था, अराजकता चरम पर थी और गुंडागर्दी होती थी।

गौरतलब है कि यूपी में 7 चरणों में चुनाव होंगे, पहले चरण के तहत 10 फरवरी को वोटिंग हुई थी। आज दूसरा चरण की वोटिंग हो रही है, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, 5वां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और 7 चरण 7 मार्च को संपन्न होगा। 10 मार्च को मतगणना होगी और नतीजे आएंगे।