उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022: चुनाव प्रचार के दौरान राजनाथ सिंह के सवाल पर शराबी ने दिया कुछ यूँ जवाब, रक्षामंत्री बोले- “चढ़ गई है उतरने में समय…”

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022: इन दिनों यूपी में चारों तरफ विधानसभा चुनाव की धूम है। तमाम राजनीतिक दल ज़ोरों से चुनाव प्रचार में जुटे है। राज्य में 27 फरवरी को पांचवे चरण का चुनाव होना है। जिसके चलते रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कुशीनगर के रामकोला विधानसभा में चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया।

जनसभा में जब राजनाथ सिंह सरकार के पक्के मकान के विषय मे पूछ रहे थे तो एक शराबी ने कहा नहीं मिला तो राजनाथ सिंह ने शराबी से कहा कि चढ़ गई है उतरने में समय लगता है। राजनाथ सिंह ने जब फिर गैस सिलेंडर के बारे में पूछा तो फिर शराबी ने नहीं बोला तो राजनाथ सिंह ने कहा कि आपका अभी चढ़ा हुआ है अगली बार आएंगे तो आपसे बात करूंगा।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सपा के आते ही ऐंठने वालों की संख्या बढ़ जाती है। रामकोला नगर के जूनियर हाईस्कूल में आयोजित जनसभा में राजनाथ सिंह ने अपने चिरपरिचित अंदाज में विरोधियों पर निशाना साधा तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी की केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। प्रदेश सरकार की तारीफ करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा की योगी जी ने हर मोर्चे पर प्रभावी काम किया है। कानून व्यवस्था के मुद्दे पर योगी जी की सराहना पूरे देश में हो रही है।

रक्षामंत्री ने आगे कहा कि, सपा शासन में माफिया राज करते थे। माफिया अधिकारियों का ट्रांसफर करा देते थे. योगी सरकार आने के बाद अपराधियों की घिग्घी बंध गई है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि किसी राज्य के विकास के लिए सबसे जरूरी कानून व्यवस्था है जिसे योगी जी बेहतर किया है। उन्होंने कहा की हमारे पीएम का संकल्प है की देश के सभी जिला मुख्यालय पर मेडिकल कॉलेज बने इसलिए प्रदेश में मेडिकल कॉलेज बनाए जा रहे है।

रक्षामंत्री ने यह भी कहा कि, योगी जी द्वारा यूपी की कमान संभालने के बाद अर्थव्यवस्था का आकार बढ़ा है। हम जनता के भरोसे को टूटने नहीं देंगे। बीजेपी जो बोलती है वो हर कीमत पर करती है। श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कहा था की जिस दिन बहुमत मिलेगा उस दिन धारा 370 हटा दूंगा आज कश्मीर में धारा 370 को 70 साल बाद खत्म कर दिया गया। बीजेपी 84 से कह रही थी राम मंदिर बनाएंगे और आज राम मंदिर बना दिया। लक्ष्मी जी हाथी या साइकिल पर बैठकर नहीं आएंगी। लक्ष्मीजी सिर्फ कमल के फूल पर आएंगी।

गौरतलब है कि यूपी में 7 चरणों में चुनाव होंगे, पहले चरण के तहत 10 फरवरी को वोटिंग होगी। दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, 5वां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और 7वां चरण 7 मार्च को संपन्न होगा। 10 मार्च को मतगणना होगी और नतीजे आएंगे।