उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022- गाड़ी में मिले 13.57 लाख रुपये, स्टैटिक टीम ने दी जानकारी
इन दिनों उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव हो रहे है। ऐसे में सभी राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेता तेजी से प्रचार प्रसार में जुटे हुए है। चुनाव निष्पक्ष और शांति पूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी भी पूरी तरह से मुस्तैद हैं।
वहीं शुक्रवार रात गोसाईंगंज थाने की पुलिस व स्टैटिक टीम ने उघड़पुर के पास चेकिंग के दौरान एक कार से 13 लाख 57 हजार दो सौ रुपये बरामद किए गए है। वाहन पर सवार राइस मिल संचालक से संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर स्टैटिक टीम ने रुपये जब्त कर ट्रेजरी में जमा करा दिया है। राइस मिल संचालक को टीम ने दो दिन में रुपये के बारे में साक्ष्य देने का मौका दिया है।
विधानसभा चुनाव सकुशल व निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी रवीश गुप्ता और डीआईजी/एसपी डॉ. विपिन कुमार ने जिले की सीमाओं पर बैरियर स्थापित कर पुलिस व स्टैटिक टीम (स्थायी निगरानी टीम) को वाहनों की सघन जांच का आदेश दिया है। शुक्रवार की रात करीब आठ बजे गोसाईंगंजक्षेत्र के उघड़पुर के पास पुलिस के साथ ही स्टैटिक टीम मौजूद थी। वाहनों की चेकिंग के दौरान एक कार से टीम ने 13 लाख 57 हजार दो सौ रुपये बरामद किए।
स्टैटिक टीम प्रभारी अवर अभियंता पीडब्ल्यूडी ओम प्रकाश यादव ने कार पर सवार व्यक्ति से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान कार सवार ने बताया कि अखंडनगर में उसका राइस मिल है। वह रुपये राइस मिल पर पहुंचाने जा रहा था। स्टैटिक टीम इस जवाब से संतुष्ट नहीं हुई और रुपये जब्त करके उसे ट्रेजरी में जमा करा दिया। टीम ने कार सवार को दो दिन का वक्त देते हुए जवाब दाखिल करने का नोटिस दिया है।
गौरतलब है कि यूपी में 7 चरणों में चुनाव होंगे, पहले चरण के तहत 10 फरवरी को वोटिंग होगी। दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, 5वां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और 7 चरण 7 मार्च को संपन्न होगा। 10 मार्च को मतगणना होगी और नतीजे आएंगे।