उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022- लखनऊ से सपा प्रमुख अखिलेश यादव की ललकार, बोले- “काका गए तो बाबा भी जाएंगे”

उत्तर प्रदेश में इन दिनों विधानसभा चुनाव की धूम है। तीसरे चरण के चुनाव के बाद अब चौथे चरण के प्रचार में धार आ गई है। चौथे चरण पर मतदान 23 फरवरी को होगा। इस चरण के लिए सपा मुखिया अखिलेश यादव धुआंधार प्रचार कर रहे हैं। इस दौरान अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ और बीजेपी सरकार पर जमकर वार किए।

अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री का काम है नाम बदलना। अब एक अंग्रेजी अखबार ने इनका ही नाम बदलकर बाबा बुलडोजर कर दिया है। अखिलेश ने तंज कसते हुए कहा कि जैसे ही जनता का वोट पड़ा है, इनका बुलडोजर मेंटिनेंस में चला गया है।

अखिलेश यादव ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के नेताओं से अच्छा झूठ कोई नहीं बदला है। भाजपा के छोटे नेता छोटा झूठ, बड़े नेता बड़ा झूठ और सबसे बड़े नेता सफेद झूठ बोल रहे हैं। अखिलेश यादव ने किसानों से कहा कि न आपको खाद मिली और न डीएपी। खाद की बोरी से भी 5 किलो खाद चोरी हो गई है।

अखिलेश यादव ने आगे कहा इन लोगों ने हवाई जहाज, हवाई अड्डा, पानी का जहाज, बंदरगाह, रेलगाड़ी और स्टेशन सब बेच दिया। इन लोगों ने तीनों काले कानून किसानों के हित में वापस नहीं लिए, बल्कि वोट के लिए इन्हें वापस लिया गया। अखिलेश ने कहा कि बीजेपी वाले एबीसीडी बहुत सुना रहे हैं, उन्होंने कहा कि काका गए तो बाबा भी चले जाएंगे। काका का मतलब है काले कानून।

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि रोजगार के लिए लोग संघर्ष करते रहे, लेकिन सरकार ने रोजगार नहीं दिया। समाजवादी पार्टी की सरकार बनी तो सभी के लिए रोजगार देंगे। ये जो आउटसोर्स करने का काम चल रहा है उसे भी हम समाप्त करने का काम करेंगे। अखिलेश यादव ने कहा कि बाबा बुलडोजर की भाषा बदल गई है। जनता डबल इंजन, झूठ बोलने वालों की पटरी निकालेगी। ये भारतीय जनता पार्टी नहीं हारती जनता पार्टी है।

गौरतलब है कि यूपी में 7 चरणों में चुनाव होंगे, पहले चरण के तहत 10 फरवरी को वोटिंग होगी। दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, 5वां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और 7 चरण 7 मार्च को संपन्न होगा। 10 मार्च को मतगणना होगी और नतीजे आएंगे।