उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव: पीएम मोदी ने अखिलेश यादव-जयंत चौधरी की जोड़ी पर साधा निशाना, बोले- “दो लड़कों वाला खेल…”

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान की शुरुआत आज से हो गई है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया से बातचीत की। जिसमें पीएम मोदी ने कई अहम सवालों के जवाब दिए।

बातचीत के दौरान पीएम ने अखिलेश यादव और जयंत चौधरी की जोड़ी की ओर से लगाए जा रहे आरोपों पर कहा कि दो लड़कों (अखिलेश यादव और राहुल गांधी की पार्टियों का गठबंधन) वाला खेल हमने पहले भी देखा था। इस दौरान पीएम मोदी ने चुनावी राजनीति में ध्रुवीकरण उभरकर सामने आने के सवाल पर भी अपनी बात रखी।

पीएम मोदी ने जयंत चौधरी और अखिलेश से जुड़े सवाल पर कहा, “ये दो लड़कों वाला खेल हमने पहले भी देखा था और उन्हें इतना अहंकार था कि उन्होंने गुजरात के दो गधे ये शब्द प्रयोग किया था। इसके बाद उत्तर प्रदेश की जनता ने उनको हिसाब सिखा दिया। एक बार तो 2 लड़के भी थे और एक बुआ जी भी उनके साथ थी, फिर भी उनके हाल नहीं बदले।”

साथ ही चुनावों में ध्रुवीकरण के सवाल पर पीएम ने कहा कि, “बीजेपी का मंत्र है, सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास। हमने हमारे इन सिद्धांतों को कभी बदला नहीं है। आपने मेरे मुह से इसे सैकड़ों बार सुना होगा। मैं ये देख रहा हूं कि दुनिया के देश भी मेरी इस वाक्य का अपनी भाषा में ट्रांसलेशन कर के सुनाते हैं कि मोदी इन सिद्धांतों पर काम करते हैं…समाज व्यवस्था है, इसे कोई नकार नहीं सकता।”

पीएम ने आगे कहा, “हम पंथ के आधार पर इस समाज में जाति व्यवस्था का वर्णन करेंगे और इस समाज में हम कभी नहीं करेंगे। क्या समाज के और वर्गों में जातियां नहीं हैं। ऊंच नीच नहीं है। वहां पिछड़े नहीं है। गुजरात में मुस्लिम समुदाय में करीब 70 जातियां ऐसी हैं, जो ओबीसी हैं। और मेरे गुजरात में जब मैं था, तो उनको ओबीसी की कैटगरी में फायदा मिलता था। लेकिन ये मैंने कभी नहीं देखा कि वहां कितने ओबीसी, कितने पिछड़ों को टिकट मिला।”

गौरतलब है कि यूपी में 7 चरणों में चुनाव होंगे, पहले चरण के तहत 10 फरवरी को वोटिंग होगी। दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, 5वां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और 7 चरण 7 मार्च को संपन्न होगा। 10 मार्च को मतगणना होगी और नतीजे आएंगे।