NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
उत्तर प्रदेश बजट: मायावती ने बताया यूनियन बजट की तरह ही निराशाजनक

उत्तर प्रदेश विधानसभा में आज राज्य का वार्षिक बजट पेश किया गया। वित् मंत्री सुरेश खन्ना ने इसे पेश करते हुए ऐतिहासिक और सर्व समाज के लिए हितकारी बताया। वहीं बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमों मायावती ने इस बजट को केंद्रीय बजट की तरह ही निराशाजनक बताया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा “यूपी विधानसभा में आज पेश बीजेपी सरकार का बजट भी केन्द्र सरकार के बजट की तरह ही यहाँ प्रदेश में खासकर बेरोजगारी की क्रूरता दूर करने हेतु रोजगार आदि के मामले में अति-निराश करने वाला है। केन्द्र सरकार की तरह यूपी के बजट में भी वायदे व हसीन सपने जनता को दिखाने का प्रयास किया गया है”

मायावती ने एक और ट्वीट में लिखा “यूपी की लगभग 23 करोड़ जनता के विकास की लालसा की तृप्ति के मामले में यूपी सरकार का रिकार्ड केन्द्र व यूपी में एक ही पार्टी की सरकार होने के बावजूद भी वायदे के अनुसार संतोषजनक नहीं रहा। खासकर गरीबों, कमजोर वर्गों व किसानों की समस्याओं के मामले में भी यूपी का बजट अति-निराशाजनक।”


ये भी पढ़े: CDAC Recruitment 2021: नोएडा में 72 सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कल तक


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn & WhatsApp