उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022: जौनपुर में सीएम योगी ने विपक्षियों पर किया सियासी वार, बोले- ”पैरों की जमीन खिसकती जा रही…”

उत्तर प्रदेश में इन दिनों चारों ओर विधानसभा चुनाव की चर्चा है। सियासी संग्राम में छह चरणों की वोटिंग के बाद अब सातवें चरण के लिए तेजी से प्रचार प्रसार हो रहा है। सभी राजनीतिक दल चुनावी रण के लिए तैयार है। वहीं चुनाव प्रचार के दौरान तमाम बड़े नेता एक दूसरे पर आरोप लगाने में भी पीछे नहीं हट रहे है। इसी क्रम में आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जौनपुर में बड़ी रैली को संबोधित किया।

जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जब यह तय हो चुका है कि भाजपा की गठबंधन की सरकार बनने जा रही है तो अभी से विपक्षी नेताओं के पैरों की नीचे की जमीन खिसकती हुई दिखाई दे रही है।

सीएम योगी ने कहा कि जो धमकीवाद, दंगाई, माफिया साढ़े चार सालों तक दुबके हुए थे बस चुनाव की आहट के बाद से फिर से बिलबिलाने लग गए थे। उनको मालूम है कि 10 मार्च के बाद फिर से क्या होने जा रहा है।

वहीं इससे पहले मिर्जापुर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिन्होंने 70 सालों तक आपको पानी की एक-एक बूंद के लिए तरसाया, वोट की चोट से इनको इतना तरसाओ कि आने वाले समय में राजनीति का अपरा​धीकरण करने वाले, राजनीति में वंशवाद फैलाने वाले लोग फिर से सार्वजनिक जीवन में आकर आपका शोषण करने का दुस्साहस न कर सकें।

वहीं दूसरी ओर सीएम योगी ने कहा कि रुझान बताते हैं कि बीजेपी (BJP) का स्कोर पौने 300 पार कर चुका है। उन्होंने चंदौली में चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि 10 मार्च को जब चुनाव परिणाम आएंगे तब पूर प्रदेश में सिर्फ बीजेपी ही दिखाई देगी और इस भय से SP-BSP के कई नेताओं ने अभी से विदेश भागने के लिए अपनी बुकिंग करनी शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि यूपी में 7 चरणों में चुनाव होंगे, पहले चरण 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, 5वां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और 7वां चरण 7 मार्च को संपन्न होगा। 10 मार्च को मतगणना होगी और नतीजे आएंगे।