NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
उत्तर प्रदेश: बारात में डीजे की धुन पर घोड़े ने किया डांस, वीडियो में देखिए फिर क्या हुआ

हमीरपुर (उत्तर प्रदेश) जनपद के मौदहा कोतवाली इलाके में सोमवार को शादी समारोह के दौरान डांस चल रहा था है। इसी दौरान डीजे की धुन पर नाचते और रुपये उड़ाते बारातियों को नाचते देख कर घोड़ा भी नाचने लगा।

वीडियो में देख सकते हैं कि घोड़ा अगला दोनों पैर उठा कर कूद-कूद कर डांस करने लगा, जिससे कई बाराती घायल हो गए। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस घटना में 12 बाराती घायल हो गए।

घटना में घायल बारातियों को निजी अस्पतालों में भर्ती करा कर इलाज करवा दिया गया है। बारात सकुशल संपन्न हो गई है।

जिस समय डीजे पर डांस चल रहा था। उसी समय किसी ने वीडियो बना लिया। फिर वीडियो को वायरल कर दिया।

वीडियो में बाराती घोड़े के नज़दीक ‘तेरे इश्क में नाचेंगे’ गाने पर डांस करते हुए दिख रहे हैं।