उत्तर प्रदेश: कैमरे पर लेखपाल की खुली पोल, रिश्वत लेते धरा गया

सोनभद्र (उत्तर प्रदेश) में वरासत के नाम पर रिश्वत लेते हुए एक लेखपाल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वीडियो में लेखपाल लोगों से कह रहा है, “बोहनी कराओ, ₹200 दो, 4 भाइयों से ₹1,000-₹1,000 लिए हैं। अब रिटायर होने वाला हूं…सिर्फ 4-6 महीने का मेहमान हूं।” एसडीएम के मुताबिक, लेखपाल को निलंबित कर दिया गया है।

वीडियो सामने आने के बाद एसडीएम ने लेखपाल को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही मामले की जांच शुरू करा दी है।

https://twitter.com/RamRaj42524584/status/1554017205250973697?s=20&t=RZ4vx-DkOPWeqIDugAWw2g

मिली जानकारी के मुताबिक लेखपाल का नाम अशोक कुमार बताया जा रहा है। वायरल वीडियो बभनी थाना क्षेत्र के असनहर गांव में वरासत के नाम पर ग्रामीणों से रुपया लेते व मांगते हुये बताया जा रहा है।

वहीं वायरल वीडियो मे लेखपाल द्वारा विरासत दर्ज करने के एवज में ग्रामीणों से 1-1 हजार रुपये रिश्वत मांगते हुये देखा जा सकता है।