उत्तर प्रदेश: पीएम मोदी ने बाराबंकी हादसे पर दुख जताया, मरने वालों के परिजनों को मिलेंगे 2 लाख रुपये, घायलों को भी मदद

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में लखनऊ-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में डबल डेकर बस के आने से हुए एक बड़े सड़क हादसे में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गयी। वहीं 19 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए है।

ANI न्यूज़ एजेंसी को यूपी पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि बस में ज्यादातर लोग पंजाब और हरियाणा में काम करके वापस अपने घर लौट रहे थे। बस में खराबी होने के बाद लोग बस से उतरकर बस के नजदीक ही लेटे हुए थे। इसी बीच पीछे से आ रही ट्रक ने बस को टक्कर मारी, लगभग 18 लोगों की मृत्यु हो गई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर अपनी संवेदना व्यक्त की है। पीएम ने ट्वीट कर कहा कि यूपी के बाराबंकी में हुए सड़क हादसे की खबर से बहुत दुखी हूं। शोकाकुल परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। अभी सीएम योगी जी से भी बात हुई है। सभी घायल साथियों के उचित उपचार की व्यवस्था की जा रही है।

पीएम मोदी ने बाराबंकी में हुए दुखद हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए PMNRF से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है और साथ ही घायलों को 50,000 रुपये की सहायता दी जाएगी।

वहीं सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा कि जनपद बाराबंकी के रामसनेहीघाट क्षेत्र में घटित सड़क हादसे में लोगों की मृत्यु अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।