NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
मुख्तार अंसारी को गाड़ी से यूपी लाने पहुंची उत्तर प्रदेश पुलिस

उत्तर प्रदेश से कई पुलिसकर्मी मुख्तार अंसारी को पंजाब से यूपी के बांदा जेल शिफ्ट करने के लिए पंजाब पहुँच गए हैं। ये पुलिसकर्मी सुबह 4:30 बजे ही रूप नगर थाने पहुंच गई। उसके कुछ देर के बाद ही वह एम्बुलेंस भी आ गई, जिसमे बिठाकर मुख्तार अब्सारी को बांदा जेल ले जाया जाएगा।

गौरतलब है कि माफिया मुख़्तार अंसारी को लाने, उत्तर प्रदेश पुलिस पूरी तैयारी के साथ पंजाब गई है। यूपी पुलिस के काफिले में दर्जनों जवान और वज्र वाहन भी शामिल हैं.।इसके अलावा पीएसी प्लाटून भी यूपी पुलिस के साथ पंजाब पहुंची है।

बता दे कि सुप्रीम कोर्ट ने 26 मार्च को आदेश दिया था कि मुख्तार अंसारी को पंजाब से उत्तर प्रदेश की बाँदा जेल में शिफ्ट किया जाए, ताकि उसके ऊपर लगे आरोपों की जांच की जा सके। इसके बाद पंजाब के गृह विभाग ने एक पत्र में लिखर उत्तर प्रदेश सरकार को 8 अप्रैल को या उससे पहले रूपनगर जेल से मुख्तार अंसारी को अपनी हिरासत में लेने के लिए कहा था।

पत्र में, पंजाब के गृह विभाग ने उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) को अंसारी के स्थानांतरण के लिए उपयुक्त व्यवस्था करने के लिए कहा था। उत्तर प्रदेश पुलिस ने कहा है कि मुख्तार अंसारी यूपी और अन्य जगहों पर 52 मामलों का सामना कर रहे हैं और उनमें से 15 मुकदमे ट्रायल स्टेज में हैं।