उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022- सीएम योगी ने सुल्तानपुर में की जनसभा, विपक्ष पर दागे तीखे सवाल, पूछा- क्या साइकिल से बम लेकर नहीं..?
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022: आज उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए चौथे चरण का मतदान है। यह चुनाव 9 जिलों की 59 सीटों पर हो रहा है। वहीं आज सीएम योगी आदित्यनाथ पांचवें चरण के चुनाव के लिए सुलतानपुर के कादीपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को सम्बोधित किया। इस संबोधन में सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर तीखे सवाल दागे है।
सीएम योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी अपने ऐजेंडे को लेकर चलती है। सीएम योगी ने आरोप लगाया कि सपा, कांग्रेस और बसपा ने जाति, मत और धर्म की राजनीति की है। आज तिलोई को एक मेडिकल कॉलेज मिल गया है। उस मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास भी हम लोगों ने ही किया है। यह मेडिकल कॉलेज समाजवादी पार्टी भी दे सकती थी, लेकिन उसके पास विकास का विजन नहीं था।
सीएम योगी ने निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी दल समाज और राष्ट्र की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करते रहते हैं। आज राजनीति का आधार जाति और मजहब की जगह नौजवानों को रोजगार, किसानों की खुशहाली आदि बनती है। बीजेपी की सरकार बनने पर पहला निर्णय किसानों की कर्ज माफी का हुआ था। हमने अवैध बचूड़खाने बंद किए थे, हमने प्रण किया था कि हम गौमाता को नहीं कटने नहीं देंगे। हम अन्नदाता किसानों की फसलों को भी नष्ट नहीं होने देंगे। बेसहारा गायों के लिये गौशाला बनाएंगे।
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath सुलतानपुर के कादीपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को सम्बोधित करते हुए…#मेरा_वोट_बीजेपी_को#BJPwinningUP https://t.co/DXpDIpgil3
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) February 23, 2022
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपा जब सत्ता में आई थी तो उसने पहला निर्णय आतंकियों के मुकदमे वापस लेने का किया था। सपा को वोट देने का मतलब आने वाली पीढ़ी के भविष्य को बर्बाद करना है। अहमदाबाद में हुये सीरियल बम ब्लॉस्ट का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि दोषियों में से 9 का संबंध यूपी से है।
इनमें से सात आजमगढ़ से हैं और एक तो समाजवादी पार्टी से जुड़ा हुआ है। सीएम ने पूछा कि आखिर आतंक से जुड़े इस मामले में साइकिल का हाथ क्यों है। आखिर क्यों आतंकी साइकिल से बम लेकर गए थे। क्या अहमदाबाद सीरियल बम धमाकों में साइकिल का इस्तेमाल नहीं हुआ था? 2017 के पहले बिजली का भी जाति और मजहब हुआ करता था। सिर्फ ईद-मोर्हरम पर बिजली आती थी लेकिन दिवाली-होली पर ऐसा नहीं होता था।
गौरतलब है कि यूपी में 7 चरणों में चुनाव होंगे, पहले चरण के तहत 10 फरवरी को वोटिंग होगी। दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, 5वां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और 7वां चरण 7 मार्च को संपन्न होगा। 10 मार्च को मतगणना होगी और नतीजे आएंगे।