उत्तराखंड : चमोली में ग्लेशियर टूटने से 100 से 150 लोगों की मौत
उत्तराखंड के चमोली जिले में ऋषिगंगा नदी पर पावर प्रोजेक्ट के डैम का एक हिस्सा टूट गया है। इससे अलकनंदा नदी में प्रवाह बढ़ गया है। सूचना पर जिला प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर रवाना हो गई है। घटना के बाद ऋषिकेश, हरिद्वार सहित मैदानी इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। डैम टूटने से अलकनंदा नदी का जल प्रवाह बहुत ज्यादा बढ़ गया है। अभी किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है लेकिन प्रशासन अलर्ट मोड पर है। बता दें कि जोशीमठ से आगे नीति मार्ग पर निजी कंपनी का ऋषिगंगा नदी पर पावर प्रोजेक्ट है, यहां करीब 24 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है।
साथ ही चमोली में ग्लेशियर टूटने से 100 से 150 लोगों की मौत होने की आशंका हैं।
चमोली ज़िले से एक आपदा का समाचार मिला है। ज़िला प्रशासन, पुलिस विभाग और आपदा प्रबंधन को इस आपदा से निपटने की आदेश दे दिए हैं। किसी भी प्रकार की अफ़वाहों पर ध्यान ना दें । सरकार सभी ज़रूरी कदम उठा रही है।
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) February 7, 2021
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत चमोली जिले के लिए रवाना हो गए हैं। साथ ही, उन्हाेंने आपदा प्रबंधन को भी मौके पर भेजा है। साथ में सचिव आपदा प्रबंधन एस ए मुरूगेशन। सीएम ने बताया है कि हालात पर काबू पा लिया गया है। बांध के पानी को छोड़ने की निर्देश दिए गए हैं ताकि बाढ़ के खतरे को कम किया जा सके। सीएम त्रिवेंद्र ने सभी से अपील की है कि वह किसी भी तरह की अफवाहों में ध्यान न दें। दूसरी तरफ, गृह मंत्री अमित शाह ने भी सीएम रावत से चमोली घटना की जानकारी जुटाई है।
"PM Modi reviewed the situation in #Uttarakhand. He spoke to CM TS Rawat and other top officials. He took stock of the rescue and relief work underway. Authorities are working to provide all possible support to the affected": PMO India pic.twitter.com/rgPrIGTzYi
— NDTV (@ndtv) February 7, 2021
उत्तराखंड के चमोली जिले में ऋषि गंगा प्रोजेक्ट को भारी बारिश वह अचानक ग्लेशियर फटने की वजह से बहुत ज्यादा पानी के जमा होने की वजह से भारी क्षति होने की संभावना जताई जा रही है। नदी में अचानक पानी आने की वजह से अलकनंदा के निचले क्षेत्रों में भी बाढ़ की पूरी संभावना है। तटीय क्षेत्रों में लोगों को अलर्ट किया गया है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा है कि बचाव के तौर पर भागीरथी नदी का फ्लोर रोक दिया गया है, ताकि अलकनंदा का भाव रोका जा सके इसलिए श्रीनगर डैम तथा ऋषिकेश डैम को खाली करवा दिया गया है, एसडीआरएफ हाई अलर्ट पर है। चमोली जिले में हाल-फिलहाल के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं और कभी भी अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई जा सकती है।
यह भी पढ़े : दिल्ली : ओखला की 22 झुग्गियों में लगी आग