उत्तराखंड विधानसभा चुनाव: कांग्रेस पार्टी ने जारी किया घोषणा पत्र, जानिए इस बार क्या कुछ होगा खास
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में अब थोड़ा ही समय बाकी रह गया है। ऐसे में आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ‘उत्तराखंडी स्वाभिमान घोषणा पत्र’ जारी कर दिया है।
कांग्रेस पार्टी ने इस घोषणा पत्र में पांच लाख परिवारों को सालाना 40 हजार रुपए देने का बड़ा एलान किया है। पार्टी ने चार लाख युवाओं रोजगार देने का वादा भी किया है। साथ ही हर गांव हर द्वार स्वास्थ्य सुविधाएं देने का भी एलान किया है। कांग्रेस पार्टी ने यह वादा किया है कि राज्य में गैस सिलेंडर के दाम 500 रुपए के पार नहीं होंगे।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने घोषणापत्र जारी करने के बाद ट्वीट कर लिखा, ”कांग्रेस पार्टी उत्तराखंड के लोगों के लिए रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा और आय की सुरक्षा की व्यवस्था और महंगाई से राहत दिलाने की प्रतिज्ञा लेती है।”
वहीं प्रियंका गांधी ने देहरादून में पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करके हुए कहा, ”देश भर में गन्ने का बकाया 14 हजार करोड़ रुपए है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 हजार करोड़ रुपए में अपने लिए 2 हेलिकॉप्टर खरीदे है। हेलिकॉप्टरों की कीमत पर बकाया राशि का भुगतान किया जा सकता था, लेकिन उन्होंने क्या चुना? दो हेलिकॉप्टर।”
बजट को लेकर प्रियंका गांधी ने जमकर मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा,‘आपने बजट देखा। इसमें मध्यम वर्ग और गरीबों के लिए क्या था? कुछ भी नहीं। आज सुबह किसी ने मुझे बताया कि हीरे की कीमत कम हो गई है और दवाओं की कीमत बढ़ गई है। मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि आप अपनी आंखें कब खोलेंगे?’
गौरतलब है कि उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 14 फरवरी को वोटिंग होगी। नतीजे 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे।